- जहांगीराबाद कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होगा अतिरिक्त कक्षों का निर्माण

जहांगीराबाद कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होगा अतिरिक्त कक्षों का निर्माण


महापौर श्रीमती मालती राय ने अतिरिक्त कक्षों के निर्माण हेतु किया भूमिपूजन 


भोपाल । महापौर श्रीमती मालती राय ने शासकीय जहांगीराबाद कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। महापौर श्रीमती राय ने कहा कि विद्यालय की आवश्यकतानुसार दो बड़े कक्षों का निर्माण कराया जा रहा है। कक्षों के निर्माण से छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा होगी। 

 

 

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्री पप्पू विलास, शाला की प्राचार्या डॉ. ऊषा खरे सहित शाला के प्राध्यापक छात्राएं व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। महापौर श्रीमती मालती राय ने बुधवार को प्रात: वार्ड क्र. 34 के अंतर्गत जहांगीराबाद शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो कक्षों के निर्माण हेतु विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती राय ने संबोधित करते हुए कहा कि राजधानी के इस विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठा बनाई है

ये भी जानिए...........

- महापौर श्रीमती राय ने वार्ड क्र. 07 के अंतर्गत कोहेफिजा व अन्य क्षेत्रों का किया निरीक्षण

और यह अत्यन्त प्रसन्नता का विषय है कि इस विद्यालय में बड़ी संख्या में छात्राएं अध्ययनरत है। श्रीमती राय ने कहा कि शहर के शासकीय विद्यालयों में हम निरंतर बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत है और आज जहांगीराबाद कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो अतिरिक्त बड़े कक्षों का निर्माण हेतु भूमिपूजन किया जा रहा है। इन कक्षों के निर्माण से छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने और सुविधा होगी।  इससे पहले महापौर श्रीमती मालती राय ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्री पप्पू विलास ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कक्षों के निर्माण की मांग पूरी होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और महापौर के प्रति आभार व्यक्त किया।     

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag