- 'RSS का पौधा वटवृक्ष बन गया है', नागपुर में PM मोदी ने संघ के योगदान का किया जिक्र; स्वयंसेवकों की तारीफ में क्या कहा?

'RSS का पौधा वटवृक्ष बन गया है', नागपुर में PM मोदी ने संघ के योगदान का किया जिक्र; स्वयंसेवकों की तारीफ में क्या कहा?

पीएम मोदी नागपुर दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने आरएसएस के संस्थापक डॉ. हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने दीक्षाभूमि जाकर भीमराव अंबेडकर को भी श्रद्धांजलि दी है और उन्हें याद किया है. आरएसएस मुख्यालय में कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 100 साल पहले लगाया गया पेड़ अब वटवृक्ष बन गया है.

 नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय का भी दौरा किया. पीएम मोदी और आरएसएस सालों से साथ हैं और संघ के 100 साल पूरे होने पर पीएम मोदी आरएसएस के नागपुर मुख्यालय पहुंचे और स्वयंसेवकों की तारीफ की.

उन्होंने आरएसएस के बारे में क्या कहा? पीएम मोदी ने आरएसएस के संस्थापक डॉ. हेडगेवार और गुरुजी गोलवलकर को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया.

 

इस दौरान उन्होंने कहा कि 100 साल पहले लगाया गया पेड़ अब वटवृक्ष बन गया है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष आरएसएस की गौरवशाली यात्रा के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं और इस अवसर पर मुझे स्मृति मंदिर जाकर पूज्य डॉ. साहेब और पूज्य गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

डॉ. हेडगेवार को याद किया

डॉ. हेडगेवार और एमएस गोलवलकर के प्रभाव को स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मेरे जैसे अनगिनत लोग परम पूज्य डॉक्टर साहेब और पूज्य गुरुजी के विचारों से प्रेरणा और शक्ति प्राप्त करते हैं। इन दो महान लोगों को श्रद्धांजलि देना सम्मान की बात है, जिन्होंने एक मजबूत, समृद्ध और सांस्कृतिक रूप से गौरवशाली भारत की कल्पना की थी।"

अपने नागपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला भी रखी। पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य नेता भी मौजूद थे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag