- Pushpa 2 Box Office Collection Day 1: पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर नहीं झुकाया घुटने, बनी देश की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म

Pushpa 2 Box Office Collection Day 1: पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर नहीं झुकाया घुटने, बनी देश की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और सबसे ज्यादा ओपनिंग का रिकॉर्ड बना लिया। पोस्टर्स और गानों से लेकर एडवांस बुकिंग तक फिल्म ने जबरदस्त हाइप क्रिएट की थी।

अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पुष्पा 1 की रिलीज के तीन साल बाद रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सिनेमाघरों में फैंस की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। पुष्पा 2 ने रिलीज के पहले दिन बंपर कमाई कर हाईएस्ट ओपनर का रिकॉर्ड बना लिया है। आइए आपको बताते हैं कि पुष्पा 2 ने पहले दिन कितने करोड़ रुपए कमाए हैं?

यह भी पढ़िए- ‘तुम्हें पता है मैं कौन हूं’… MP के रतलाम में झोपड़ी में रहने वाले MLA से सरकारी डॉक्टर ने की बदसलूकी, वीडियो वायरल

पुष्पा 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। आपको बता दें कि पोस्टर रिलीज से लेकर फिल्म के गाने तक फैंस के मन में फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप थी। नतीजतन एडवांस बुकिंग का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला।

फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह देखते हुए सिनेमाघरों में देर रात तक शो चल रहे हैं. इसमें अल्लू अर्जुन का स्वैग देखकर हर कोई सीटियां बजा रहा है. पुष्पा 2 को लेकर ऐसा क्रेज है कि बड़ी-बड़ी फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड ताश के पत्तों की तरह ढह गए हैं. फिल्म के ओपनिंग डे के आंकड़े अब सामने आ गए हैं.

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

पुष्पा 2 ने कमाए इतने करोड़

  • फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने रिलीज के पहले दिन जबरदस्त कमाई कर सभी ट्रेंड पंडितों को चौंका दिया है। सैकैनिल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने बुधवार को तेलुगु भाषा में 10.1 करोड़ रुपये की कमाई की है।
  • गुरुवार को फिल्म ने सभी भाषाओं में 165 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसमें तेलुगु भाषा ने सबसे ज्यादा 85 करोड़ रुपये कमाए।
  • इसके बाद हिंदी में फिल्म ने 67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। तमिल में 7 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 1 करोड़ रुपये और मलयालम में 5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।

यह भी पढ़िए- 1.93 लाख रुपए में बुक किया था हनीमून पैकेज, फ्लाइट में देरी के कारण छूटा... एयरलाइन कंपनी पर लगा जुर्माना

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag