Indore News: नशेड़ी बदमाशों ने देर रात अपने दोस्त के साथ घर लौट रही युवती को सरेराह रोककर उसके साथ करीब पन्द्रह मिनट तक छेड़छाड़ की ।
इस दौरान युवती के दोस्त ने पांच बार डायल 100 को फोन पर सूचना दी लेकिन वो नहीं पहुंची। मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है। जहां स्कार्पियो क्रमांक MP08 CB 3777 पर सवार पांच छः नशेड़ियों ने बाइक से अपनी दोस्त को उसके घर छोड़ने जा रहे युवक को रोका और युवती से छेड़छाड़ करते उसकी पिटाई कर दी। मामले में बताया जा रहा है कि जब पीड़ित युवक रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा तो मौजूद पुलिस वालों ने यह कहकर उसे रवाना कर दिया कि महिला पुलिसकर्मी नहीं है कल सुबह आना।
यह भी पढ़िए MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में बीच बाजार उस समय हंगामा मच गया, जब एक बुर्का पहनी मुस्लिम महिला ने एक युवक को पकड़ लिया और बीच सड़क पर उसकी पिटाई शुरू कर दी।
घटना के बारे में पीड़ित के अनुसार वह अपनी दोस्त के साथ रात साढ़े बारह बजे के करीब ढाबे से खाना खाने के बाद उसे उसके विष्णुपुरी स्थित पीजी छोड़ने जा रहा था। तभी दीनदयाल उपवन के पास पीछे से आई एक काले रंग की स्कार्पियो जिसमें 5-6 शराबी बदमाश लड़के बैठे थे उन्होंने उनको रोका और उसकी दोस्त के साथ छेड़खानी करने लगे। एक ने आई लव यू कहा। जब उसने विरोध किया तो स्कार्पियो से उतरे बदमाश उसे गाली देने लगे।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
और उसकी दोस्त से बोला कि चल रही है क्या। इस दौरान बाइक सवार युवक ने स्पॉट से ही डायल 100 को 5-6 बार फोन किया। तो फोन पर पुलिस वाले उसे बोलने लगे कि तुम थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवा दो। इतने में बदमाशों ने उसकी दोस्त को बेड टच किया जिसके चलते उसने उनका उग्र विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी जिससे उसके कान से खून बहने लगा।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
जब पुलिस की मदद नहीं दिखाई दी तो उसने अपने दोस्तो को फोन लगाकर घटना के बारे में सूचना दी करीब 15 मिनट तक बदमाश युवती के साथ बदतमीजी करते रहे। फिर युवक के दोस्त आने लगे तो बदमाशों ने अपनी स्कार्पियो स्टार्ट की और भंवरकुआं की तरफ भागे। युवक भी बाइक से उनके पीछे उन्हें पकड़ने भागा। लेकिन वे तेज गति से गाड़ी चलाते निकल गये इस दौरान उसने उनकी स्कार्पियो का फोटो ले लिया। युवक का आरोप है कि समय रहते सूचना के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।