MP News: अचानक हुई इस घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान यह महिला युवक की पिटाई कर रही थी और उससे पैसे मांग रही थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने महिला से ऐसा करने का कारण पूछकर पूरा मामला समझा।
महिला से मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने युवक को महिला के चंगुल से छुड़ाया और अपने साथ ले गए, वहीं महिला को भी थाने बुलाया गया। दरअसल, यह पूरा मामला खरगोन शहर के टीआईटी कॉम्प्लेक्स परिसर का है। जहां रविवार दोपहर उस समय हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक मुस्लिम महिला ने अपने पर्स से 1200 रुपए चोरी करने के आरोप में एक युवक को पकड़ लिया और अपने रुपए मांगते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी. महिला ने बताया कि उसका नाम अफसाना है और वह शहर के कुम्हारवाड़ा की रहने वाली है.
यह भी पढ़िए MP News: रिश्वत की मांग पूरी न होने पर पन्ना में नवनिर्मित पीएम आवास गिराया
वह अपने पति के साथ बाइक से भीकनगांव जाने के लिए घर से निकली थी. इस दौरान वह पोस्ट ऑफिस चौराहे पर एक फल की दुकान देखकर रुकी और वहां से नारियल पानी खरीद रही थी. लेकिन इसी बीच उसका पर्स कहीं गायब हो गया. कुछ दूर जाने के बाद जब उसे इस बात का अहसास हुआ तो वह वापस फल की दुकान पर गई, लेकिन उसे पर्स नहीं मिला. यहां उसे दुकान के पास उसका गिरा हुआ पर्स मिला. लेकिन जब उसने उसे उठाया तो वह खाली था और उसमें रुपए नहीं थे. इसी बीच उसने देखा कि जब वह नारियल पानी खरीद रही थी तो उसके पास एक युवक खड़ा था, जो अभी भी वहीं पर था और उसे वहां पहुंचता देख युवक अचानक भागने लगा.
महिला ने अपने पति के साथ बाइक से उसका पीछा किया और कुछ दूर बाद आईआईटी के सामने उसे पकड़ लिया. इसके बाद हुए हंगामे के बाद महिला द्वारा पकड़े गए युवक ने बताया कि उसने पर्स से 1100 रुपए निकाले जरूर थे। लेकिन दो अन्य अज्ञात लोगों ने उससे रुपए छीन लिए और ले गए। उधर, हंगामे की सूचना पाकर पहुंचे पुलिसकर्मी युवक को बाइक पर बैठाकर थाने ले गए और महिला से कहा कि वह थाने आकर अपनी शिकायत दर्ज कराए।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
बताया जा रहा है कि शहर में ऐसे गिरोह सक्रिय हैं, जिनमें एक सदस्य रुपए चुराता है और अन्य सदस्य चुराए गए रुपए लेकर भाग जाते हैं, जिससे पकड़े गए व्यक्ति से रुपए बरामद नहीं हो पाते और वह चोर साबित होने से बच जाता है।