MP News: एक लाख रिश्वत मांगने का आरोप एक तरफ यूपी में बुलडोजर ने गतिविधियां बढ़ा दी हैं तो वहीं मध्य प्रदेश में भी बवाल कम नहीं है. जी हां मध्य प्रदेश में एक गरीब का मकान बुलडोजर ने गिरा दिया.
परिवार बारिश के दिनों में सड़क पर भटकने को मजबूर है. पन्ना जिले में एक लाख रुपये रिश्वत की मांग पूरी न करने पर तहसीलदार के कोप का मामला सामने आया है. जहां आरोप है कि महिला हितग्राही सुनीता गुप्ता के नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास को गिरा दिया गया है. आपको बता दें कि आरोप है कि पन्ना पटवारी द्वारा उक्त रिश्वत नकद ली गई थी, लेकिन उक्त रकम फोन-पे के माध्यम से हितग्राही को वापस कर दी गई है. बताया जाता है कि हितग्राही ने पहली किश्त में दस हजार रुपये रिश्वत के रूप में नकद दिए थे और शेष 90 हजार रुपये बाद में देने का आश्वासन दिया था.
यह भी पढ़िए MP News: शराब के नशे में धुत महिला ने जिला अस्पताल में हंगामा मचाया कर्मचारियों से अभद्रता की।
लेकिन दो माह बीत जाने के बाद जब शेष 90 हजार की राशि का भुगतान नहीं किया गया तो तहसीलदार पन्ना ने दो नोटिस जारी कर उपस्थित होने के लिए तलब किया और अब बुलडोजर चलाकर मकान को जमींदोज कर दिया गया। सब कुछ पूरा था फिर भी अवैध माना जा रहा है। आपको बता दें कि जियो टैग होने के बावजूद हितग्राही के पास भवन निर्माण की स्वीकृति, नल कनेक्शन की स्वीकृति, लाइट की स्वीकृति, भवन प्रमाण पत्र, नगर पालिका की टैक्स रसीद, मकान की फोटो समेत सभी दस्तावेज मौजूद थे।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
इसके बावजूद हितग्राही के बंद पड़े पीएम आवास को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया। पहले हुआ था स्वीकृत आपको बता दें कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना के तहत हितग्राही सुनीता गुप्ता का पीएम आवास स्वीकृत हुआ था। वहीं अब इस कार्रवाई से स्थानीय और जिम्मेदार लोगों समेत जिला प्रशासन संदेह और सवालों के घेरे में है।