ग्वालियर जैन मिलन ग्वालियर के तत्वाधान में जैन समाज के प्रसिद्ध समाजसेवी रत्न स्वं. श्री पारस गंगवाल की स्मृति पर नई सडक स्थित महावीर काॅम्पलेक्स में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे जैन समाज के पुरुषों के साथ महिलाओ ने भी आगे बढ़कर रक्तदान किया। जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन (आदर्श कलम) ने बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंम जैन समाज के प्रसिद्ध समाजसेवी रत्न स्वं. श्री पारस गंगवाल के चित्र छाया पर पुष्प अर्पित चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र गंगवाल, अजित वरैया, प्रशांत गंगवाल, कार्यकम समन्वयक संजय जैन बौने, मृणाल जैन प्रमोद जैन, नीरज छाबड़ा संस्था के अध्यक्ष मुकेश जैन, सचिव रोहित जैन, हितेंद्र जैन, डॉ जितेंद्र जैन विनय कासलीवालआदि ने किए। स्वागत उदबोधन जैन मिलन के अध्यक्ष मुकेश जैन ने व्यक्त किए। इस रक्तदान शिविर का आयोजन जैन मिलन ग्वालियर ने जे.ए.एस हॉस्पिटल कालेज के ब्लड बैंक अधिकारी डाॅ के,के पाण्डे, रंजनीश निखार, डॉक्टर गजेंद्र जी के निर्देशन में पूरी डाॅक्टर टीम के साथ 55 यूनिट रक्तदान परीक्षण किया गया। *शिविर में पुरुषो के साथ महिलाओ ने भी आगे आकर रक्तदान किया।* जैन मिलन ग्वालियर के रक्तदान शिविर में 55 पदाधिकारी और सदस्यों के साथ रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी आगे आकर रक्तदान में अपनी भागदारी की। डाॅक्टरो को स्मृति चिन्ह् डॉ वीरेंद्र गंगवाल, संजय जैन बौने, संस्था के अध्यक्ष मुकेश जैन, सचिव रोहित जैन, हितेंद्र जैन, नीरज छाबड़ा, विनय कासलीवाल, धर्मचंद वरैया, पंकज बाकलीवाल, पंकज छाबड़, ने दिए। कार्यकम का संचालन सचिव रोहित जैन एवं आभार कार्यकम समन्वयक संजय जैन बौने ने किया। *रक्तदान एक पुण्य का कार्य है जो मानव सेवा में बडे़ पुण्य का कार्य- पांडे* शिविर में जे.एएच हस्पीटल कॉलेज के डाॅ श्री के के पाण्डे ने कहा कि समाज सेवा के हर दौर में निरंतर रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तादान से किसी गरीब परिवार के व्यक्ति की जान बचा जाए ये हमारे लिए बडे़ पुण्य का कार्य होगा। रक्तदान एक पुण्य का कार्य है जो मानव सेवा के तहत हर व्यक्ति को समय-समय पर करके किसी अंजनबी की जान को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि रक्त की हर बूंद अनमोल होती है और हादसा होने के बाद पीड़ित व्यक्ति को जरूरत अनुसार खून मिल जाता है तो उसकी जान बचाई जा सकती है इसलिए युवाओं को आगे आकर रक्तदान हमेशा करना चाहिएं।