नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी ने पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र में “मैं भी केजरीवाल” अभियान के तहत जनसंवाद का आयोजन किया। दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री और पटेल नगर से विधायक राजकुमार आनंद के नेतृत्व में आयोजित जनसंवाद में भारी तादात में लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान जनता ने एक स्वर में कहा कि हम केजरीवाल के साथ हैं। जनसंवाद में मंत्री राज कुमार आनंद में जनता से पूछा कि अगर षडयंत्र के तहत गिरफ्तारी होती है तो सीएम अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए या जेल से सरकार चलानी चाहिए। इस पर जनता बोली कि सीएम हमें बेटा बनकर मुफ़्त सुविधाएं दे रहे हैं, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेज रहे, बिजली पानी मुफ्त दे रहे, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा दे रहे हैं, यही बीजेपी को बर्दाश्त नहीं हो रहा। इसलिए सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ षडयंत्र कर रही है ताकि जनहित के कार्यों को रोक सके।
बीजेपी कुछ भी कर ले, सीएम को इस्तीफा नहीं देना चाहिए। वो जेल से सरकार चलाएं हम उनके साथ हैं। बीजेपी अरविंद केजरीवाल को झूठे केस में फंसाकर दिल्ली के कामों को रोकना चाहती है। इसलिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगाकर केजरीवाल के कामों को रोकने के लिए उन्हें जेल में डालना चाहती है। जिस गारंटी से केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब की सेवा की है, हर वादे को पूरा किया है वह सिर्फ केजरीवाल ही कर सकते हैं। बीजेपी की हर गारंटी झूठी है, चाहे दो करोड़ रोजगार देने का वादा हो या हर किसी
के खाते में 15-15 लाख रुपए भेजने का वादा। बीजेपी ने हमेशा ही झूठ बोलकर दिल्ली और देश की जनता को ठगने का काम किया है। मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा कि बीजेपी का तो रिकॉर्ड बन गया है, जो न झुके उसे जेल में डाल दो। जो न रुके उसके पीछे ईडी सीबीआई लगा दो, पर जनता सब जानती है। इससे अरविंद केजरीवाल न डरेंगे, न झुकेंगे। उन्होंने कहा, आज एक के बाद एक आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में भेजा जा रहा है और अब पिछले कई महीने से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करने की साज़िश रची जा रही है, झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पहली बार ही हुआ है कि एक ऐसा घोटाला जिसमें कई रेड और जांचे हो जाने के बाद भी एक भी सुबूत पेश नही हुआ है। उस घोटाले की जांच पिछले कई महीनों से चल रही है और उसमें हमारे नेताओं को जेल में डाला हुआ है।
उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले 8 सालों से ईमानदारी से काम किया है। इसी का नतीजा है कि दिल्ली में लोगों के लिए इतने काम हो पाये, चाहे शानदार शिक्षा हो, वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सुविधाएं हों, फ्री बिजली-पानी, बस यात्रा हो, बुजुर्गों को फ्री तीर्थ-यात्रा करवानी हो, केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को हर सुविधा दी। मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालने का असली कारण यही है। भाजपा की देश के कई राज्यों में सरकार है लेकिन वो अबतक वहां पर लोगों को ऐसी सुविधाएं नहीं दे पाई जो सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को दी है।
राज कुमार आनंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दो राज्यों में सरकार है। जनता हमारे गवर्नेंस मॉडल से खुश है, इसलिए अब हर चुनाव में सभी पार्टियां हमें कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं। हम राजनीति बदलने की बात करते थे और वो हमने कर दिखाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी आज शिक्षा और स्वास्थ की बात करने को मजबूर है। बीजेपी जानती है वह चुनाव में अरविंद केजरीवाल को नहीं हरा सकती इसलिए जेल भेजने की साज़िश कर रही है। असली वजह तो ये है कि भाजपा को केजरीवाल और उनका काम अखरता है। उन्होंने कहा कि, ये चाहे अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दें पर वो दिल्ली के लोगों के लिए काम करते रहेंगे ये उनका वादा है।