- तालाब के तटबंध पर लगी पॉलीथिन से पैर फिसलने से दो बच्चों की 10 फीट गहरे पानी में डूबने से मौत

तालाब के तटबंध पर लगी पॉलीथिन से पैर फिसलने से दो बच्चों की 10 फीट गहरे पानी में डूबने से मौत

अन्य बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना मंडी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू के लिए एसडीईआरएफ को सूचना दी, लेकिन इससे पहले ही ग्रामीणों ने दोनों बच्चों की तलाश की, लेकिन बच्चों की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद मंडी पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मंडी थाना अंतर्गत ग्राम मनपुरा में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब बच्चे खेल रहे थे और पॉलीथिन से बने तालाब के किनारे बैठे थे। जैसे ही वे घर जाने के लिए उठे तो तालाब के किनारे लगी पॉलीथिन से उनका पैर फिसल गया।

यह भी पढ़िए- छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों को नए साल का तोहफा, सरकार ने यात्रा भत्ता तीन गुना बढ़ाया

 इससे दोनों बच्चे 10 फीट गहरे तालाब में डूब गए। ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में दोनों बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाले, जिसके बाद मामला दर्ज कर बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

  • जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर ग्राम मानुपर में चार से पांच बच्चे खेलते-खेलते तालाब पर पहुंच गए, जहां वे तालाब के किनारे बैठे थे।
  •  जब अनमोल पुत्र कमल सूर्यवशी 12 वर्ष निवासी इंदौर और रितिक पुत्र राजेंद्र धरवारे 12 वर्ष निवासी ग्राम मानपुरा अपने घर जाने के लिए यहां से उठे।
  •  पॉलीथिन से बने तालाब के किनारे उनका पैर फिसल गया। दोनों बच्चे एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे, जिससे दोनों दस फीट गहरे तालाब में डूब गए।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

मृतक दोनों बच्चे भाई थे।

  • अनमोल इंदौर निवासी अपने नाना पूरन धनवारे के घर आया हुआ था, जहां वह अपनी मां के चचेरे भाई राजेंद्र धनवारे के बेटे रिकित के साथ खेलने गया था।
  • गांव के अन्य बच्चों के साथ खेलते-खेलते वे पॉलीथिन से बने तालाब को देखने पहुंच गए और कुछ देर वहीं बैठ गए।
  •  बताया जा रहा है कि इस तालाब के पास कोई न कोई रहता है, लेकिन दोपहर के समय यहां कोई नहीं था।
  •  जब बच्चे यहां से जाने लगे तो उनका पैर फिसल गया और वे गहरे तालाब में डूब गए। दोनों बच्चे रिश्ते में मामा-मामी के भाई हैं।

थाना क्षेत्र के गांव मानपुरा में दो नाबालिग बच्चों के तालाब में डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस मानपुरा तालाब पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से दोनों मृतक बच्चों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

माया सिंह, थाना प्रभारी मंडी

यह भी पढ़िए- इम्यूनिटी कमजोर है, तनाव रहता है... इन वैरायटी की चाय का करें सेवन

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag