- Indian Railway: रेलवे ने फिर बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, 21 लोकल ट्रेनें रद्द

Indian Railway: रेलवे ने फिर बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, 21 लोकल ट्रेनें रद्द

रायपुर-दुर्ग सेक्शन में सरोना-कुम्हारी के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और अन्य तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इसके चलते 28 और 29 दिसंबर को 21 लोकल पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे ने यात्रियों को फिर परेशानी में डाल दिया है। रायपुर-दुर्ग सेक्शन में सरोना-कुम्हारी के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग समेत अन्य तकनीकी काम के चलते 28 और 29 दिसंबर को 21 लोकल पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

यह भी पढ़िए- इंदौर में 31 दिसंबर की रात 10:30 बजे तक ही संगीत बजाया जा सकेगा, रात 11:30 बजे तक ही पेय पदार्थ उपलब्ध रहेंगे

इसके साथ ही 11 ट्रेनों को बीच में ही टर्मिनेट करने का फैसला लिया गया है। ट्रेनें रद्द होने की वजह से बाकी ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

ये ट्रेनें गंतव्य से पहले समाप्त हो जाएंगी

झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को बिलासपुर में समाप्त हो जाएगी और बिलासपुर-गोंदिया के बीच रद्द रहेगी। इसी तरह गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को गोंदिया के बजाय बिलासपुर से झारसुगुड़ा भेजी जाएगी और गोंदिया-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।

अंतागढ़-रायपुर डेमू पैसेंजर 29 दिसंबर को दुर्ग में समाप्त हो जाएगी और दुर्ग-रायपुर के बीच रद्द रहेगी। रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेंजर 29 दिसंबर को दुर्ग से भेजी जाएगी और रायपुर-दुर्ग के बीच रद्द रहेगी। ताड़ोकी-रायपुर डेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को दुर्ग में समाप्त हो जाएगी और दुर्ग-रायपुर के बीच रद्द रहेगी।

रायपुर-ताड़ोकी डेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को दुर्ग से भेजी जाएगी और रायपुर-दुर्ग के बीच रद्द रहेगी। टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर 28 दिसंबर को आरंग महानदी पर समाप्त होगी और आरंग महानदी-रायपुर के बीच रद्द रहेगी। रायपुर टिटलागढ़ पैसेंजर 29 दिसंबर को आरंग महानदी से शुरू होगी और रायपुर-आरंग महानदी के बीच रद्द रहेगी।

यह भी पढ़िए- खंडवा जिले में पेड़ों को काटकर और खेतों को बुलडोजर से साफ कर जंगल पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

 रायपुर-डोंगरगढ़ पैसेंजर 28 और 29 दिसंबर को दुर्ग में समाप्त होगी और रायपुर-दुर्ग के बीच रद्द रहेगी। विशाखापत्तनम-रायपुर पैसेंजर 28 दिसंबर को महासमुंद में समाप्त होगी और महासमुंद-रायपुर के बीच रद्द रहेगी। रायपुर विशाखापत्तनम पैसेंजर 29 दिसंबर को महासमुंद से रवाना होगी और रायपुर-महासमुंद के बीच रद्द रहेगी।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

रायपुर से गुजरने वाली ये ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं

  • रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर 29 दिसंबर, दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर 29 दिसंबर।
  • रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 28 व 29 दिसंबर, दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 28 व 29 दिसंबर। रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 28 दिसंबर, डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर 29 दिसंबर।
  • रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर, दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर।
  • रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर।
  • डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर, गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर 29 दिसंबर।
  • रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 28 दिसंबर, डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर 29 दिसंबर।
  • रायपुर-सुभाषचंद्र बोस इतवारी मेमू पैसेंजर 27, 28 दिसंबर।
  • सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर मेमू पैसेंजर 28, 29 दिसंबर।
  • कोरबा-रायपुर पैसेंजर मेमू 27, 28 दिसंबर, रायपुर-बिलासपुर पैसेंजर 28, 29 दिसंबर।

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag