- OTT Release This Week: मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोज... ये फिल्में और सीरीज होंगी OTT पर रिलीज, देखें लिस्ट

OTT Release This Week: मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोज... ये फिल्में और सीरीज होंगी OTT पर रिलीज, देखें लिस्ट

इस हफ़्ते थ्रिलर, रोमांटिक ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर बेहतरीन फ़िल्में और वेब सीरीज़ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो रही हैं। मलयालम थ्रिलर बोगनविलिया और मनोज बाजपेयी की डिस्पैच के साथ-साथ मिसमैच्ड एस3, बंदिश बैंडिट्स एस2 और सीक्रेट लेवल जैसे शो भी स्ट्रीम होंगे।

इस हफ़्ते आपके लिए OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई बेहतरीन फ़िल्में और वेब सीरीज़ रिलीज़ होने जा रही हैं. इनमें थ्रिलर, रोमांटिक ड्रामा समेत कॉमेडी फ़िल्में शामिल हैं.

यह भी पढ़िए- सिवनी से मथुरा जा रही बस दमोह में पलटी, 9 यात्री घायल... दो गंभीर घायलों को जबलपुर रेफर किया गया

 मलयालम फ़िल्म बोगनविलिया से लेकर मनोज बाजपेयी की थ्रिलर फ़िल्म डिस्पैच तक आपके पास कई बेहतरीन विकल्प होंगे. आइए जानते हैं इस हफ़्ते कौन-कौन सी फ़िल्में और शो OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होने जा रहे हैं.

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

  1. बोगनविलिया (सोनीलिव

आपके लिए बता दें कि मलयालम थ्रिलर फिल्म बोगनविलिया 13 दिसंबर को सोनी लिव पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार के इर्द-गिर्द लिखी गई है, जो केरल घूमने आए लोगों के लापता होने के बाद पुलिस जांच में फंस जाता है। फिल्म में फहाद फासिल, कुंचाको बोबन, ज्योतिर्मयी और वीना नंदकुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं।

2. डिस्पैच (ज़ी5)

मनोज बाजपेयी की फिल्म "डिस्पैच" 13 दिसंबर को जी5 पर रिलीज होने जा रही है। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जो एक ईमानदार पत्रकार की कहानी है। वह खुद को डिजिटल पत्रकारिता के दौर से जोड़ नहीं पाता। फिल्म में शहाना गोस्वामी, पार्वती सहगल और मामिक सिंह भी हैं।

3. मिसमैच्ड 3 (मिसमैच्ड एस3) (नेटफ्लिक्स)

अगर आपको रोमांटिक ड्रामा पसंद है और मिसमैच्ड सीरीज के फैन हैं तो आपको इसका तीसरा सीजन जरूर पसंद आएगा। इस सीरीज में प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ हैं। इसकी कहानी इन्हीं दोनों के इर्द-गिर्द घूमती है। शो के इस सीजन में हम देखेंगे कि मुख्य किरदारों के रिश्तों में क्या नया मोड़ आता है। यह सीरीज 13 दिसंबर को रिलीज होगी।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

4. बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 (प्राइम वीडियो)

अगर आपको संगीत और रोमांस से जुड़ी कहानियां पसंद हैं, तो बंदिश बैंडिट्स का दूसरा सीजन आपके लिए है। इस शो में शास्त्रीय संगीत और पश्चिमी संगीत के बीच संघर्ष को दिखाया गया है। कैसे दो लोग एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं। इस शो में ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी मुख्य भूमिका में हैं। यह 13 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।

यह भी पढ़िए- छेड़छाड़ की एफआईआर वापस नहीं ली तो 44 वर्षीय आरोपी ने बदला लेने के लिए लड़की से किया दुष्कर्म

 

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag