ऐसा ही एक मामला मऊगंज के नईगढ़ी तहसील के सोनवर्षा थाने के हकरिया चौकी में सामने आया है, जहां सरपंच की शिकायत के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया।तय समय और स्थान पर उन्हें बुलाया गया और जैसे ही उन्होंने पैसे दिए, उन्हें पकड़ लिया गया।
हकरिया पंचायत में कराए गए निर्माण कार्य की सीसी जारी करने के एवज में सचिव टीकम प्रसाद पांडेय और सब इंजीनियर भोला प्रसाद पटेल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। लोकायुक्त पुलिस रीवा से इसकी शिकायत किसी और ने नहीं बल्कि ग्राम पंचायत के सरपंच तरुण शुक्ला ने की है।
लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही पूरी होने के बाद सरपंच और उपयंत्री को जमानत पर रिहा कर दिया है। यह कार्रवाई नईगढ़ी तहसील कार्यालय के सामने की गई है।
लोकायुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व आवेदक सरपंच तरुण शुक्ला पिता निर्भय प्रसाद शुक्ला उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम हकरिया पोस्ट सोनवर्षा थाना व तहसील नईगढ़ी जिला मऊगंज ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम पंचायत के सचिव व उप मैकेनिक उसके द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए निर्माण कार्य के लिए सीसी जारी करने के एवज में रिश्वत मांग रहे हैं।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।
जांच में शिकायत सत्यापित पाई गई। जिस पर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। उक्त कार्रवाई शुक्रवार देर शाम की गई।
कार्रवाई में भोला प्रसाद पटेल, उपयंत्री, ग्राम पंचायत हकरिया, जनपद पंचायत नईगढ़ी जिला मऊगंज और टीकम प्रसाद पांडेय, सचिव, ग्राम पंचायत हकरिया, जनपद पंचायत नईगढ़ी जिला मऊगंज को आरोपी बनाया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में उप पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, निरीक्षक जिया उल हक और 12 सदस्यीय टीम शामिल थी।
गुरुवार को ही जबलपुर लोकायुक्त टीम ने कटनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खरौला के सचिव को एनओसी देने के एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। कार्रवाई के बाद सचिव को मुचलके पर छोड़ दिया गया।
चनेहटा गांव निवासी बल्लू यादव पुत्र बसोरी यादव उम्र 45 साल ने ग्राम पंचायत खरौला में पटवारी हल्का नंबर 16 के खसरा नंबर 461 में 1084.61 वर्ग मीटर पर निर्माण कार्य कराया था। आगे निर्माण के लिए उसे प्रॉपर्टी लोन लेने के लिए ग्राम पंचायत की एनओसी की जरूरत थी। जिसके लिए युवक ने ग्राम पंचायत सचिव शुभराज सोनी पुत्र राम भुवन सोनी से संपर्क किया तो उसने एनओसी देने के एवज में 35 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।
एनओसी मिलने को लेकर परेशान युवक ने मामले की शिकायत लोकायुक्त एसपी जबलपुर से की थी। लोकायुक्त एसपी ने मामले की तस्दीक कराई और गुरुवार को डीएसपी नीतू त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के लिए खरौला भेजा। दोपहर में पीड़ित बल्लू यादव ग्राम पंचायत भवन खरौला पहुंचा और रिश्वत की रकम के दस हजार रुपए सचिव शुभराज सोनी को दिए और बाहर आकर टीम को इशारा कर दिया। अंदर पहुंची टीम ने सचिव सोनी को रिश्वत के दस हजार रुपए के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की।