- भोपाल-रीवा हवाई संपर्क स्थापित, पहली फ्लाइट से 11 यात्री रवाना, कल रीवा से आए थे 12 यात्री

भोपाल-रीवा हवाई संपर्क स्थापित, पहली फ्लाइट से 11 यात्री रवाना, कल रीवा से आए थे 12 यात्री

एयरलाइन कंपनी फ्लाईबिग भोपाल से रीवा के बीच 19 सीटर छोटा विमान संचालित कर रही है। इस उड़ान के जरिए यात्री रीवा होते हुए खजुराहो, चित्रकूट और लखनऊ भी जा सकेंगे।

छोटी निजी एयरलाइंस कंपनी फ्लाई बिग ने आखिरकार भोपाल-रीवा-भोपाल फ्लाइट शुरू कर दी है। रीवा में एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद पहली बार भोपाल का रीवा से हवाई संपर्क जुड़ा है। पहली फ्लाइट सोमवार देर शाम रीवा से भोपाल पहुंची।

यह भी पढ़िए- मोदी सरकार ला रही है PAN Card 2.0, क्या बंद हो जाएंगे पुराने PAN कार्ड? पढ़ें सवालों के जवाब

फ्लाइट के राजा भोज एयरपोर्ट पर उतरने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने वाटर सैल्यूट देकर उसका स्वागत किया। इस फ्लाइट से रीवा से 12 यात्री भोपाल पहुंचे थे। कंपनी की भोपाल से रीवा के लिए पहली फ्लाइट मंगलवार सुबह 9:30 बजे रवाना हुई। इस फ्लाइट में 11 यात्री सवार थे।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

राजा भोज एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने इस फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले दोनों नेताओं ने यात्रियों को बोर्डिंग पास प्रदान किए। इस मौके पर एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी, आलोक त्रिपाठी और सिद्धार्थ यादव समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

छोटे विमान से शुरुआत

गौरतलब है कि एयरलाइन कंपनी फ्लाईबिग भोपाल से रीवा के बीच 19 सीटर छोटे विमान का संचालन कर रही है। फिलहाल लोड एडजस्टमेंट समेत तकनीकी कारणों से इसे पूरी यात्री क्षमता के साथ संचालित नहीं किया जा रहा है। आने वाले कुछ दिनों में इसे पूरी संख्या में क्रू मेंबर और यात्रियों के साथ संचालित किया जाएगा।

यह भी पढ़िए- Samvidhan Diwas 2024: संविधान दिवस कार्यक्रम में राज्यपाल बोलीं, संविधान सभी का रक्षक है, इसकी रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी

इस फ्लाइट के जरिए यात्री रीवा होते हुए खजुराहो, चित्रकूट और लखनऊ भी जा सकेंगे। इस फ्लाइट में कुछ सीटों का किराया 999 रुपए और बाकी सीटों का किराया 2,999 रुपए है। यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन संचालित होगी।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

यह है फ्लाइट का शेड्यूल

फ्लाइट नंबर एस-9515 रीवा से हर सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को दोपहर 1.40 बजे रवाना होगी और दोपहर 3.45 बजे भोपाल पहुंचेगी। फ्लाइट नंबर एस-9514 भोपाल से हर मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को सुबह 8 बजे रवाना होगी और सुबह 10.05 बजे रीवा पहुंचेगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag