- CBSE Exam 2025: इस तारीख से शुरू होंगी CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं, छत्तीसगढ़ में तीन परीक्षार्थी ध्यान दें

CBSE Exam 2025: इस तारीख से शुरू होंगी CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं, छत्तीसगढ़ में तीन परीक्षार्थी ध्यान दें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2025 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया है। परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी। कक्षा 10वीं में करीब 60,000 छात्र और कक्षा 12वीं में 50,000 से ज्यादा छात्र शामिल होंगे।

रायपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की आगामी बोर्ड परीक्षाओं का टाइमटेबल जारी कर दिया है। इस बार परीक्षा में प्रदेश भर से एक लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी और परीक्षा का पूरा शेड्यूल अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध है, जहां छात्र इसे देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

15 फरवरी से शुरू होगी 10वीं की परीक्षा

टाइमटेबल के मुताबिक 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी को अंग्रेजी विषय से शुरू होगी। इसके बाद 20 फरवरी को विज्ञान, 25 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 28 फरवरी को हिंदी और 10 मार्च को गणित की परीक्षा होगी।

वहीं, 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी को उद्यमिता, 20 फरवरी को कंप्यूटर एप्लीकेशन, 21 फरवरी को भौतिक विज्ञान, 22 फरवरी को बिजनेस स्टडी, 27 फरवरी को रसायन विज्ञान, 8 मार्च को अंग्रेजी, 15 मार्च को हिंदी, 19 मार्च को अर्थशास्त्र, 22 मार्च को राजनीति विज्ञान और 1 अप्रैल को इतिहास की परीक्षा होगी।

छत्तीसगढ़ निजी स्कूल प्रबंधन संघ के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि राज्य से 10वीं में करीब 60 हजार और 12वीं में 50 हजार से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। राज्य में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त कुल 550 स्कूल हैं, जिनमें रायपुर के करीब 100 स्कूल शामिल हैं।

सीबीएसई की परीक्षाएं सुबह की पाली में होंगी, जिसमें ज्यादातर पेपर सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और कुछ पेपर सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक होंगे। बोर्ड ने यह भी बताया कि इस बार परीक्षा शुरू होने से करीब 86 दिन पहले टाइमटेबल जारी किया गया है, जिससे छात्रों को अपनी तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा। खास तौर पर 12वीं के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल तय किया गया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag