- ग्वालियर पीएचई घोटाला: फर्जी सीआईपीईटी मामले में भाजपा को घेरने की तैयारी में कांग्रेस विधायक

ग्वालियर पीएचई घोटाला: फर्जी सीआईपीईटी मामले में भाजपा को घेरने की तैयारी में कांग्रेस विधायक

क्षेत्र के कांग्रेस विधायक मुरैना पीएचई में हुए फर्जी सिपेट घोटाले का मुद्दा विधानसभा में उठाने की तैयारी में हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में भाजपा को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। कांग्रेस विधायकों का आरोप है कि पूरे प्रदेश में भाजपा राज में इसी तरह सरकारी धन का बंदरबांट हो रहा है।

ग्वालियर. मुरैना में नल जल योजना में फर्जी सीपीईटी रिपोर्ट पेश कर करोड़ों रुपए के भुगतान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस अब इस मुद्दे पर भाजपा को घेरने की तैयारी में है। खबर है कि कांग्रेस विधायक इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की तैयारी में हैं। इससे भाजपा की मुश्किलें बढ़नी तय हैं। वहीं, गुरुवार को मुरैना के कार्यपालन यंत्री एसएल बाथम को रिकॉर्ड के साथ भोपाल तलब किया गया, लेकिन अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।

ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस विधायक सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि अभी मुरैना में मामला सामने आया है, लेकिन भाजपा राज में पूरे प्रदेश में ऐसा हो रहा है। जनता की गाढ़ी कमाई अफसरों और ठेकेदारों की मिलीभगत से लूटी जा रही है। मैं इस मामले को विधानसभा में उठाऊंगा, साथ ही पूरे प्रदेश में नल जल योजना के तहत हुए कार्यों की जांच और सीपेट रिपोर्ट के सत्यापन की मांग करूंगा।

 इससे पूरा मामला उजागर हो जाएगा। वहीं जौरा से कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय का कहना है कि निश्चित तौर पर यह बेहद गंभीर मुद्दा है। भाजपा राज में हर जगह इसी तरह के काम हो रहे हैं। इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे। साफ है कि मामला तूल पकड़ने के बाद भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

ईई को भोपाल बुलाने के सवाल पर बोले- कल बताऊंगा

इस मामले में मुरैना के ईई एसएल बाथम को मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग केके सोनगरिया ने रिकॉर्ड के साथ भोपाल बुलाया था। हालांकि जब उनसे इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी कुछ नहीं बता पाऊंगा, कल इस संबंध में जानकारी दे पाऊंगा।

प्रशासन ने खुलवाया रायपुर गांव का परंपरागत रास्ता

नेशनल हाईवे के किनारे बसे जिले के रायपुर गांव के निवासी खेतों से होकर गुजरने वाले आम रास्ते पर अतिक्रमण से परेशान थे। उन्हें खेतों की ओर आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान 3.0 ने उनकी यह परेशानी दूर कर दी है। गुरुवार को राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और सीमांकन कर इस रास्ते को खुलवाया। इसके लिए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का इस अभियान की शुरुआत करने पर आभार जताया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag