- BRTS Indore: 'इंदौर में BRTS हटा दिया जाएगा...', सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया ये बड़ा ऐलान

BRTS Indore: 'इंदौर में BRTS हटा दिया जाएगा...', सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया ये बड़ा ऐलान

सीएम डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को इंदौर में मीडिया से चर्चा के दौरान बीआरटीएस हटाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे जनता को परेशानी हो रही है। राज्य सरकार इस मामले में कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी।

इंदौर (BRTS Indore). इंदौर शहर में एबी रोड पर बने बीआरटीएस को हटाया जाएगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने शहर में मीडिया से बात करते हुए यह बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इससे जनता को परेशानी हो रही है और जनप्रतिनिधियों की मांग पर यह फैसला लिया जा रहा है।

 

सीएम ने कहा कि हम इस संबंध में सरकार की ओर से कोर्ट में भी अपना पक्ष रखेंगे। भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि इंदौर में बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) को लेकर मप्र हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में जनहित याचिकाएं दायर की गई हैं।

बीआरटीएस पर चलती हैं बसें

बीआरटीएस पर हर दिन यात्री बसें चलती हैं। इन बसों में हर दि    न 50 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। लेकिन बीआरटीएस की वजह से दूसरे वाहनों को जगह कम मिलती है और इस पूरे रूट पर कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती है।

11.5 किलोमीटर लंबा है BRTS

  • इंदौर में राजीव गांधी प्रतिमा से निरंजनपुर तक करीब 11.5 किलोमीटर लंबा BRTS बना है। जिसमें सिर्फ बसों का संचालन होता है। साथ ही यहां से एंबुलेंस को गुजरने की अनुमति है।
  • इंदौर में BRTS से जुड़ी अहम जानकारी
  • इंदौर के BRTS को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता किशोर कोडवानी ने हाईकोर्ट में दो जनहित याचिकाएं दायर की थीं।
  • इंदौर BRTS पर पहली याचिका 2013 में, जबकि दूसरी 2015 में दायर की गई थी।
  • मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने इस मामले में BRTS की उपयोगिता और अन्य बिंदुओं की जांच के लिए एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए थे।
    BRTS के लिए गठित इस कमेटी को आठ सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देनी थी।
  • मप्र हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने इन याचिकाओं को जबलपुर हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया था।

 

  •  

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag