किशोर न्याय पुलिस ने 9 नवंबर को भिलाई में आयोजित वार्षिक महोत्सव के दौरान अश्लीलता फैलाने के आरोप में अभिनेता यश राठी के खिलाफ धारा 296 (अश्लील गीत गाने) के तहत मामला दर्ज किया है। फिल्मों के दौरान उनके जहरीले और अश्लील तरीके से बात करने के वीडियो प्रसारित होने के बाद इसकी काफी आलोचना हुई थी।
भिलाई में आईआईटी के वार्षिकोत्सव में 9 नवंबर को आयोजित एक कार्यक्रम ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी पर अश्लीलता और आपत्तिजनक बातों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तीखी आलोचना शुरू हो गई है।
सोमवार को इस घटना के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) और एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया। इन संगठनों ने कॉमेडियन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। भाजयुमो की शिकायत पर जेवर सिरसा पुलिस ने यश राठी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296 (अश्लील गाना गाना) के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार्यक्रम के आयोजन तथा उसमें शामिल विषय-वस्तु को लेकर सवाल उठ रहे हैं।