- MP News: लगातार दूसरे दिन किया लोगों ने विरोध प्रदर्शन तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की चर्चाएं, सौंपा ज्ञापन

MP News:  लगातार दूसरे दिन किया लोगों ने विरोध प्रदर्शन तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की चर्चाएं, सौंपा ज्ञापन

MP News: जिले के राघौगढ़ में बकरी चोरी के बाद पिता-पुत्र की हत्या के मामले में रविवार को भी जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। शनिवार को हाईवे पर घंटों जाम के बाद लोगों ने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से राघौगढ़ बंद का आव्हान किया था।

जिसके बाद रविवार को बड़ी संख्या में समाजबंधु और अन्य लोगों ने बस स्टेंड पर बैठकर प्रदर्शन किया। हालांकि रविवार को मिलाजुला असर देखने को मिला। इधर मामले में अपुष्ट सूत्रों के अनुसार पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तारी की है। वहीं लोगों की नाराजगी और विरोध को देखते हुए राघौगढ़ में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। वहीं स्थानीय और जिला प्रशासन के अधिकारियों की भी नजर इस पर बनी हुई है। इधर जिला अस्पताल में रविवार सुबह पिता-पुत्र के शवों का पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान अस्पताल परिसर में भी पुलिस जवान तैनात रहे। वहीं इस पूरी घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी नाराजगी जताई है और दुख प्रकट किया है। उन्होंने कानून व्यवस्था को घेरते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग की है।

यह भी पढ़िए Patna News: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने साहित्य सम्मेलन में आयोजित कवयित्री-सम्मेलन में कहा

उल्लेखनीय है कि शनिवार दोपहर बाद आईटीआई कालेज राघौगढ़ के पीछे खेत में दो लोगों के शव मिलने के बाद सनसनी फेल गई थी। इनकी शिनाख्त प्रभुलाल (80) और उनके बेटे लक्ष्मीनारायण के रुप में हुई थी। दोनों पिता-पुत्र शुक्रवार को घर से बकरी चराने गए थे और फिर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने शुक्रवार देर शाम को थाना में शिकायत दर्ज भी कराई थी। शनिवार को दोनों के शव खेत में मिले। बताया जाता है कि प्रभुलाल का शव तो खेत में गड़ा हुआ मिला, जबकि लक्ष्मीनारायण का शव झाडिय़ों में पड़ा हुआ मिला।

PM ने मांफी क्यों मांगी- राहुल गांधी

बकरी चोरी में दोनों पिता-पुत्र की हत्या की आशंका जताई गई है। इस घटना के बाद से ही मृतकों के परिजनों, समाजजनों और स्थानीय लोगों में नाराजगी है। बीती शाम हाइवे पर चक्काजाम के साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी लोगों ने जमकर नारेबाजी की थी। बस स्टैंड चौराहे पर जमे लोग पिता-पुत्र की नृशंस हत्या का विरोध रविवार को लगातार दूसरे दिन जारी है। सैंकड़ों लोग आज फिर सडक़ पर उतरे। लोगों ने राघौगढ़ के बस स्टैंड के पास चौराहे पर सडक़ पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। लोगों की मांग है कि दोषियों की जल्द गिरतारी हो एवं पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। मौके पर एसडीओपी, राघौगढ़ थाना पुलिस के साथ आसपास के थानों का पुलिस फोर्स तैनात है।

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
दिग्विजय ने की फांसी की मांग
मामले में गृह नगर राघौगढ़ में हुई घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने एक्स पर लिखा मेरे गृह नगर राघौगढ़ में केवट समाज के दो लोगों की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। वे बकरी पाल कर अपना जीवन निर्वाह करते थे। उनकी सारी बकरियां ट्रक में भरकर ले गए। अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है। कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। अपराधियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। मैं पूरी तरह से पीडि़त परिवार के साथ हूं। शासन को पीडि़त परिवार को तुरंत सहायता राशि देना चाहिए।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag