Gwalior News: स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर नें शुक्रवार को स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में प्रगतिरत विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री श्री अनिल सिंह चौहान, उपयंत्री अभिषेक त्रिपाठी सहित निर्माण एजेंसी व स्मार्ट सिटी के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर नें शुक्रवार को स्मार्ट सिटी के तहत शहर में प्रगतिरत कार्यो के निरीक्षण के दौरान सबसे पहले पडाव-हजीरा रोड पर पहुंचकर वहाँ चल रहे रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। श्रीमती माथुर ने रोड पर निर्मित किये जा रहे डिवाइडर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजामात न मिलने पर असंतोष जाहिर करते हुये संबंधित ठेकेदार को नोटिस सहित पेनल्टी लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये।
श्रीमती माथुर ने निर्देशित किया कि रोड के जिस क्षेत्र मे भी कार्य प्रगतिरत है, वहाँ चेतावनी बोर्ड, रिफ्लेक्टर व बेरिकेट लगाने के साथ अन्य जरुरी सुरक्षा इंतजामात किये जाये। वही उन्होने रेल्वे की नई बाउंड्री वाँल का भी निरीक्षण कर जल्द से जल्द इस कार्य को समय सीमा मे पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये उन्होने इस कार्य के साथ साथ पुराने इलेक्ट्रिक पोल को हटाने के लिये भी एमपीईबी के साथ समन्वय बनाकर कार्य को तुरन्त किये जाने के लिये निर्देशित किया।
यह भी पढ़िए Gwalior News: नगर निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण, अतिक्रमण को हटाने के दिए निर्देश
श्रीमती माथुर ने इसके बाद नवनिर्मित शिक्षा नगर स्कूल का भी निरीक्षण किया और स्कूल केम्पस के बाहर के खुले मैदान पर पानी निकासी के उपयुक्त उपाय करने के लिये भी संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया। श्रीमती माथुर ने रम्मुआ क्षेत्र स्थित बन रहे ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
श्रीमती माथुर ने संबंधित वेंडर व अधिकारियो को निर्देशित किया की परियोजना की तय समय सीमा मे अब किसी भी प्रकार की देरी पर संबंधित ठेकेदार सहित उस कार्य से संबंधित अधिकारी पर भी कठोर कार्यवाही की जायेगी। श्रीमती माथुर ने सभी को निर्देशित किया की वह प्रतिदिन कार्य की मॉनीटरिंग कर रिपोर्ट दें।