- Gwalior News: नगर निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण, अतिक्रमण को हटाने के दिए निर्देश

Gwalior News: नगर निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण, अतिक्रमण को हटाने के दिए निर्देश

Gwalior News: नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने वार्ड क्रमांक 58 में पार्षद श्रीमती अपर्णा पाटिल के साथ निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त ने वार्ड में स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। वहीं वंडर पार्क के बाहर अतिक्रमण पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए । इसके साथ ही महाराज बाड़ा क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त  विजय राज, अधीक्षण यं जेपी पारा, डॉ. अतिबल सिंह यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़िए  Gwalior News: जलकर वसूली अभियान के अंतर्गत 3 लाख 44 हजार से अधिक का जल कर वसूला गया, 31 कनेक्शन दिए गए।  
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने वार्ड क्रमांक 58 का निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान स्थानीय पार्षद श्रीमती अपर्णा पाटिल द्वारा वार्ड में सड़कों की समस्या बताई गई। निगमायुक्त श्री वैष्णव ने सड़कों का एस्टीमेट बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।  इसके साथ ही आमजनों से बात कर सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। इसके बाद निगमायुक्त ने उरवाई गेट के पास वंडर पार्क का निरीक्षण किया।

प्राथमिक स्कूल बुलाकीपुरा भिंड ,कब खुलेगा यह सरकारी स्कूल

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।

पार्क के बाहर अस्थाई तौर पर अतिक्रमण किया गया था। किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाकर कार्रवाई की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। निर्देश के तत्काल बाद नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया । वहीं नगर निगम आयुक्त ने महाराज बाड़ा और टोपी बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को सफाई व्यवस्था और अधिक सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

 

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag