Gwalior News: वामपंथी नगर निगम के विभिन्न अमले द्वारा जल कर वसूली अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज शुक्रवार को समस्त वार्डों में दिए गए अभियान में 3 लाख 44 हजार 287 पाई का जल कर वसूला गया तथा 31 जल कनेक्शन दिए गए तथा 55 नए कनेक्शन लगाए गए।
फार्मासिस्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार समस्त वार्डों में जलकर वसूली अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जल प्रदाय संधारण उपखंड 4 के अंतर्गत सहायक यंत्री श्री रामसेवक शाक्य के निर्देशन में 78 हजार 876 पाई का जल कर वसूला गया, 35 अवैध कनेक्शन लगाए गए तथा 12 अवैध कनेक्शन काटे गए तथा 30 नए कनेक्शन दिए गए।
जल प्रदाय संधारण उपखंड 3 मुरार के सहायक यंत्री श्री ए पी एस. के मार्गदर्शन में समुदाय के लोगों से मिलकर 1 लाख 8 हजार 555 रुपए जल कर वसूला गया। 1 कनेक्शन जोड़ा गया और 14 नए जोड़े गए। जल प्रदाय संधारण उपखंड पूर्व में सहायक यंत्री श्री मंदार अग्रवाल के मार्गदर्शन में 41 हजार 336 रुपए जल कर वसूला गया। 5 अवैध कनेक्शन होने पर 5 कनेक्शन काटे गए और 7 नए कनेक्शन काटे गए।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
जल प्रदाय संधारण उपखंड पश्चिम 01 के सहायक यंत्री श्री के सी अग्रवाल के निर्देशानुसार 59 हजार 880 रुपए जल कर वसूला गया। 23 अवैध कनेक्शन होने पर 6 कनेक्शन काटे गए और 1 नया कनेक्शन किया गया। जल प्रदाय संधारण उपखंड पश्चिम 02 के सहायक यंत्री श्री सुपरमार्केट के निर्देशानुसार 55 हजार 640 रुपए जल कर वसूला गया।