- Bhopal News:मध्य प्रदेश में जारी रहेगी बारिश, आज 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, खुलेंगे बांध के गेट

Bhopal News:मध्य प्रदेश में जारी रहेगी बारिश, आज 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, खुलेंगे बांध के गेट

Bhopal News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश शुरू हो गई है। मंगलवार को 16 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। बुधवार को इंदौर, उज्जैन समेत 12 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। कम दबाव का क्षेत्र मजबूत होने से 23, 24 अगस्त को पूरे मप्र में बारिश हो सकती है।

आईएमडी भोपाल के अनुसार आने वाले दो दिनों में प्रदेश के 26 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। यहां बारिश के कारण प्रदेश के बड़े बांधों- कोलार, बाणसागर, कुंडलिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, कलियासोत, भदभदा, केरवा का जलस्तर बढ़ रहा है। मंगलवार को हुई बारिश के कारण बांध में पानी भी बढ़ गया है। जानकारी के अनुसार यदि लगातार बारिश होती रही तो बांध के गेट फिर से खुलेंगे।

कर्मचारियों को मिलेगी मंहगाई से निजात

भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आज के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसके अनुसार रतलाम, उज्जैन, इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, डिंडोरी में भारी बारिश हो सकती है। वहीं ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश जारी रह सकती है।

यह भी पढ़िए  Indore News: इंदौर के डाक विभाग में एजेंटों की आवश्यकता, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, सीधे इंटरव्यू के द्वारा होगा चयन

यह सिस्टम करा रहा है बारिश
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेद प्रकाश के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ, मानसून ट्रफ और 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का असर देखने को मिल रहा है। इस सिस्टम के कारण बुधवार को भी बारिश होगी। 22 अगस्त को बारिश का दौर रहेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल बंगाल की खाड़ी की तरफ कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। यह अगले 2 से 3 दिन में आगे बढ़ेगा। इसका असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। करीब आधे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।

इन जिलों में हुई ज्यादा बारिश
अगर सामान्य बारिश की बात करें तो मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सिवनी, निवाड़ी, भिंड और श्योपुर आगे निकल गए हैं। ये जिले सामान्य बारिश के आंकड़े को पार कर गए हैं। श्योपुर में 143 फीसदी बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश के मामले में मंडला आगे है। यहां 43 इंच पानी गिर चुका है। यहां सामान्य बारिश 47 इंच होती है। सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-10 जिलों में मंडला, सिवनी, श्योपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, रायसेन, डिंडोरी, सागर, सीधी और गुना शामिल हैं। भोपाल में 33.33 इंच पानी गिर चुका है। यह सीजन की बारिश का करीब 90 फीसदी है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag