Banguluru News: बेंगलुरू की कोर्ट ने कन्नड़ अभिनेता दर्शन ठगुदीप की न्यायिक हिरासत 28 अगस्त तक बढ़ा दी है। दर्शन ठगुदीप के साथ उनकी पार्टनर पवित्रा गौड़ा की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी गई है।
कर्नाटक के रेणुकास्वामी हत्याकांड में कोर्ट ने कन्नड़ अभिनेता दर्शन ठगुदीप की न्यायिक हिरासत 28 अगस्त तक बढ़ा दी है। दर्शन ठगुदीप के साथ उनकी पार्टनर पवित्रा गौड़ा की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि आज दोनों की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी। दर्शन और पवित्रा समेत इस मामले से जुड़े 17 आरोपियों को बेंगलुरु और तुमकुरु जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। सभी की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही थी। कोर्ट में पुलिस ने न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की थी। पुलिस ने कोर्ट से अनुरोध किया कि जांच जारी रखने के लिए कुछ और समय चाहिए।
पुलिस अधिकारियों ने क्या कहा?
अधिकारियों ने बताया कि इस मामले से जुड़े गवाहों द्वारा दिए गए बयान आरोपियों को अपराध से जोड़ रहे हैं। इसके अलावा हाल ही में हुई जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि अपराध में आरोपियों की क्या भूमिका थी। पुलिस ने बताया कि जिस जगह पर अपराध हुआ, वहां से कुछ महत्वपूर्ण वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए गए हैं।
यहाँ भी पढ़िए Airforce News: भारतीय वायुसेना ने पुरानी 'बेकार' मिसाइलों में फूंकी जान! बनाया ये घातक एयर डिफेंस सिस्टम
इन साक्ष्यों को फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) भेजा गया है। अधिकारियों ने आगे कहा कि मृतक के परिवार पर संभावित धमकी या किसी तरह का दबाव होने की भी संभावना है। इस तरह से मामले की सच्चाई प्रभावित हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान केंद्रीय फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) से अतिरिक्त एफएसएल रिपोर्ट और जानकारी मिली है।
कैसे हुई रेणुकास्वामी की मौत?
पुलिस सूत्रों का कहना है कि 33 वर्षीय रेणुकास्वामी अभिनेता दर्शन के प्रशंसक थे। आगे कहा जाता है कि रेणुकास्वामी ने पवित्रा गौड़ा को अश्लील संदेश भेजे थे। इसी वजह से दर्शन नाराज थे। सूत्रों के मुताबिक, इसी वजह से रेणुकास्वामी की कथित तौर पर हत्या कर दी गई।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
रेणुकास्वामी का शव 9 जून को सुमनहल्ली में एक अपार्टमेंट के पास मिला था। इससे पहले रेणुकास्वामी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ चुकी है। इसके अनुसार रेणुकास्वामी की मौत सदमे और कई घावों से खून बहने की वजह से हुई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पवित्रा ही मुख्य आरोपी है, जिसकी वजह से यह हत्या की गई।