- Madhya Pradesh News: राशन दुकान बहाल करने के नाम पर 15 हजार रुपए मांग रहा था अधिकारी, रिश्वत लेते पकड़ा गया रतलाम के जावरा में लोकायुक्त पुलिस ने एक खाद्य अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

Madhya Pradesh News: राशन दुकान बहाल करने के नाम पर 15 हजार रुपए मांग रहा था अधिकारी, रिश्वत लेते पकड़ा गया रतलाम के जावरा में लोकायुक्त पुलिस ने एक खाद्य अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

Madhya Pradesh News: वह राशन दुकान बहाल करने के नाम पर 15 हजार रुपए मांग रहा था। इस रकम में से 4 हजार रुपए लेते समय उसे ट्रैप कर लिया गया।

लोकायुक्त पुलिस ने जावरा के कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी प्रेम कुमार अहिरवार को रिश्वत लेते पकड़ा है। वह निलंबित उचित मूल्य की दुकान बहाल करने के लिए एक व्यक्ति से चार हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कागजी कार्रवाई के बाद उसे नोटिस देकर छोड़ दिया गया।

अधिकारों के लिए लड़ना ही चाहिए 

लोकायुक्त पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता देवी सिंह गुर्जर निवासी ग्राम अरनिया गुर्जर तहसील पिपलौदा ने पिछले दिनों लोकायुक्त उज्जैन एसपी कार्यालय जाकर लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा से शिकायत की थी कि भोलेनाथ स्व सहायता समूह को आवंटित उचित मूल्य की दुकान किसी कारणवश निलंबित कर दी गई थी।

यहाँ भी पढ़िए Datiya News: क्या कोई ऐसी मां है... प्रसव के बाद नवजात बच्ची को छोड़कर चली गई, नन्ही जान झाड़ियों में रोती मिली

शिकायतकर्ता की पत्नी पार्वती देवी उक्त उचित मूल्य की दुकान पर समूह की सचिव एवं विक्रेता है। कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी जावरा आरोपी प्रेम कुमार अहिरवार उक्त दुकान को निलंबन से बहाल करने की एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत मिलने पर एसपी ने लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया।

शिकायत सही पाए जाने पर डीएसपी राजेश पाठक ने प्रेम कुमार अहिरवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने के लिए आठ सदस्यीय ट्रैप टीम गठित की। टीम बुधवार की सुबह जावरा पहुंची और योजनानुसार जावरा स्थित प्रेम कुमार अहिरवार के शासकीय आवास की घेराबंदी की। कुछ देर बाद देवी सिंह गुर्जर ने घर जाकर प्रेम कुमार अहिरवार को रिश्वत के रूप में चार हजार रुपए दिए और बाहर आकर टीम के सदस्यों को इशारा किया।

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।

सदस्यों ने तत्काल वहां पहुंचकर प्रेम कुमार अहिरवार को पकड़ लिया और रिश्वत की राशि जब्त कर ली। टीम में डीएसपी राजेश पाठक, निरीक्षक दीपक सेजवार, प्रधान आरक्षक हितेश आदि शामिल थे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag