- स्कूल के निरीक्षण में अनुपस्थित मिली शिक्षकाए तो अतिथि भी मिला गायब

स्कूल के निरीक्षण में अनुपस्थित मिली शिक्षकाए तो अतिथि भी मिला गायब

 

भितरवार। शासकीय स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने और नियमित स्कूल खुले और विद्यार्थियों को समुचित शिक्षा मिल सके जिसको लेकर शनिवार को बीआरसीसी नरहरि मिश्रा के निर्देश पर सीएसी परमाल सिंह तोमर द्वारा एक परिषदीय शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिरसुला का स्कूल समय में दोपहर 12:50 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया तो स्कूल में पदस्थ प्राथमिक शिक्षका ममता नेबोरिया, प्रीति राजपूत दोनों ही प्राथमिक शिक्षकाओ के अलावा स्कूल में पदस्थ अतिथि शिक्षक राजेंद्र कटारे भी अनुपस्थित मिले। वही स्कूल में अतिथि शिक्षका रेखा राजपूत अकेली स्कूल का संचालन करते हुए मिली। वही स्कूल में कच्चा 1 से लेकर आठवीं तक दर्ज छात्र संख्या के अनुपात में छात्रों की संख्या 10% ही पाई गई।

 

ये भी जानिए...........

- भितरवार की बेटी ने ओलंपियाड चैंपियनशिप में प्रदेश स्तर पर भितरवार का बढ़ाया गौरव

वही कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों को अतिथि शिक्षका द्वारा एक ही कच्छ में बैठाकर अध्यापन कार्य कराया जा रहा था तो वही स्कूल परिसर में जगह-जगह गंदगी और तमाम अनियमिताएं नजर आई जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए और उपरोक्त अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध मौके का पंचनामा बनाकर बीआरसी नरहरि मिश्रा को भेजा जिस पर श्री मिश्रा द्वारा भी वरिष्ठ कार्यालय को कार्यवाही के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag