भितरवार। मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के द्वारा सत्र 2023- 24 को लेकर 11 एवं 12 जनवरी 2024 को भोपाल के जिला सीहोर में अंग्रेजी ओलंपियाड वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भितरवार ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक विद्यालय सहारन की कक्षा पांचवी की छात्र के यशोदा जाटव पुत्री सुरेश जाटव मैं भाग लिया लेकिन उक्त प्रतियोगिता में भले ही उक्त छात्रा क्वालीफाई न कर सकी हो लेकिन ब्लॉक और जिला स्तर पर जो छात्रा के द्वारा प्रदर्शन किया गया उससे प्रभावित होकर बीआरसी नरहरि मिश्रा और जन शिक्षकों के अलावा छात्रा के शिक्षकों ने उसका हौसला बढ़ाते हुए उसका सम्मान किया।
अंग्रेजी ओलंपियाड वर्ड पावर चैंपियनशिप कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के संबंध में बीआरसीसी नरहरि मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को उन्नति के शिखर पर पहुंचाने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम राउंड जन शिक्षा केंद्र पर आयोजित किया गया था जिसमें सहारन मिडिल स्कूल की छात्रा यशोदा पुत्री सुरेश जाटव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। वहीं जिला परियोजना समन्वयक रविंद्र सिंह तोमर, और सहायक परियोजना समन्वयक संजीव कुमार के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का द्वितीय राउंड जिला स्तरीय आयोजित किया गया जिसमें भी छात्र ने उम्दा प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था।
उपरोक्त अधिकारियों के मार्गदर्शन और नेतृत्व में 11 और 12 जनवरी 2024 को भोपाल के सीहोर जिले में प्रादेशिक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके सेमीफाइनल मुकाबले में संबंधित छात्र पीछे रह गई। हालांकि छोटे से गांव की छात्रा के उम्दा प्रदर्शन से प्रभावित होकर राज्य शिक्षा केंद्र की अपार मिशन संचालक उमा महेश्वरी एवं सीहोर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी वह प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी के द्वारा छात्रा और उसके पालक के साथ ही शिक्षक इंद्रवीर सिंह तोमर को भी सम्मानित किया गया। वही श्री मिश्रा के द्वारा भी उपरोक्त जनों का सम्मान शनिवार को जनपद शिक्षा केंद्र पर किया गया।