ग्वालियर * ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा पर ग्वालियर शहर में होने बाले आयोजनों के बारे में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी एवं जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल मौजूद रहे। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने 22 जनवरी को राम लला उत्सव को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ऊर्जा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर ना तो बिजली की कटौती होगी और ना ही किसी तरह का मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखने में लोगों को व्यवधान ना आए. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भाजपा,
विभिन्न सामाजिक संस्थाओं चैंबर ऑफ़ कॉमर्स तथा प्रशासन के साथ बैठक हुई जिसमें कई निर्णय लिए गए। उन्होंने कहा कि हम आज से मंदिरों की सफाई का अभियान शुरू कर रहे हैं। जिला प्रशासन से कहा गया है कि वह यातायात व्यवस्था को सुचारू रखें और शहर के प्रमुख चौराहों पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सीधे प्रसारण की व्यवस्था करे। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा 21 जनवरी को सागर ताल पर दीपदान की व्यवस्था भी की जा रही है