- प्रभु श्री राम के चरणों मे अनवरत 12 घंटे कला-अर्चना

प्रभु श्री राम के चरणों मे अनवरत 12 घंटे कला-अर्चना


इन्दौर/ संस्कार भारती जिला इकाई इंदौर 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भव्य रामलला की स्थापना के अंतर्गत 14 जनवरी को प्रभु श्री राम के चरणो मे अनवरत 12 घंटे कला-अर्चना का आयोजन करेगी । संस्कार भारती जिला इकाई इंदौर के अध्यक्ष  संजय  तरानेकर एवं महामंत्री सुधीर सूबेदार ने बताया कि कार्यक्रम में इंदौर शहर के कला जगत की नामचिन हस्तिया अपनी कला से शहर को राम नाम में पीरो कर आध्यात्मिक एवं अलौकिक अलख जगाएंगे। कार्यक्रम में विशेष रूप से संगीत गुरुकुल, पंचम निषाद

 

संस्थान, वसंत संगीत महाविद्यालय, आईपीएस अकैडमी  के सभी युवा कलाकार राम भजनो का प्रस्तुतीकरण करेंगे और संस्कार भारती से जुड़े  शहर के ख्यात चित्रकार प्रभु श्री राम अवतार और विविध भाव भंगीमाओ का अनावरन कैनवास पर करेंगे। इसी के  साथ-साथ शहर के प्रतिष्ठित नृत्य संस्थाओं  से कथक नृत्यांगनाएं भगवान राम पर आधारित कविता, भजनो पर शुद्ध कथक से श्रोताओ को रिझायेंगे। संस्था

 

ये भी जानिए............

- स्वामी विवेकानंद के विचार हर भारतीय के लिए अत्यंत उपयोगी : विभाष उपाध्याय

संस्कार भारती के सभी  वरिष्ठ गायक, गायिका भगवान राम पर आधारित शास्त्रीय, उप शास्त्रीय रचनाएं पेश करेंगे साथ ही प्रभु श्रीराम के साहित्य पर आधारित प्रमुख बिंदुओं से लोगो को रूबरू करवाया जाएगा।कार्यक्रम में  सम्माननीय सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं  तुलसी सिलावट, विधायक गोलू शुक्ला  एवं शहर के गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे कृष्णपुरा छत्री पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इंदौर विभाग के संघचालक डॉ. मुकेश मोढ़ और प्रसिद्ध चित्रकार ईश्वरी रावल करेंगे। यह कार्यक्रम नगर निगम इंदौर एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag