भोपाल। मप्र मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने भोपाल के दो मामलों में संज्ञान लेते हुए संबधित अधिकारियो से जवाब तलब किया है। जानाकरी के अनुसार आयोग ने शहर के एमपी नगर जोन-1 स्थित प्रेस कॉम्प्लेक्स में एक स्ट्रीट डॉग द्वारा 21 लोगों के काटने की घटना में सीएमएचओ और नगर निगम आयुक्त को जांच के निर्देश देते हुए की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब देने
को कहा है। इसके साथ ही आयोग ने नगर निगम द्वारा स्ट्रीट डॉग के नियंत्रण के लिए क्या प्रयास किये गये है, इसकि जानकारी भी मांगी है। वहीं कमला नगर इलाके के नेहरू नगर चैराहे के पास डी-सेक्टर मे हथियारो से लैस बदमाशों द्वारा घरों के सामने खड़ी कारों में तोड़फोड़ करने के मामले में आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले में की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।