- कट्ठीवाड़ा एवं सोंडवा में वन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में तीन व्यक्ति गिरफतार, वाहन सहित कीमती लकड़ी बरामद

कट्ठीवाड़ा एवं सोंडवा में वन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में तीन व्यक्ति गिरफतार, वाहन सहित कीमती लकड़ी बरामद


झाबुआ /जिले के सीमावर्ती अलीराजपुर जिले के वन वन परिक्षैत्र उमराली (सोण्डवा) एवं वन परिक्षैत्र कट्ठीवाडा में वन अमले द्वारा वन माफियाओं  के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में कीमती लकड़ी का अवैध रूप से परिवहन करने के आरोपित तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध वन अपराध के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया है, साथ ही अवैध रूप से कीमती लकड़ी का परिवहन कर रहे वाहनों को भी बरामद कर लिया गया है।
    
कार्रवाई  के संबंध में जानकारी देते हुए वनमंडल अधिकारी, वन मंडल अलीराजपुर, मयंक गुर्जर ने शनिवार को बताया कि वन परिक्षैत्र उमराली (सोण्डवा) के वन अमले (अमले में शामिल रहे, वन रक्षक कालूसिंह डोडियार, भूपेन्द्र सिंह बामनिया, मुकेश सस्तिया एवं वाहन चालक भावसिंह डावर) द्वारा बीती रात्रि में गश्त व नाकेबन्दी के दौेरान सोंडवा-उमराली मुख्य मार्ग पर ग्राम ओझड (खाकरीया फलिया) दरकली फाटक पर  बोलेरो पिकअप वाहन क्र. एमपी 09 जीजी 6078 में खैर की लकडी 276 नग डेंगरी 1.739 घन मीटर एवं काष्ठ के छिलके 400 किलो अवैध परिवहन करते हुए ड्रायवर सहित आरोपित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितोंं के नाम हैं, राजेश कटारा पुत्र सकरू निवासी जरात तहसील मेघनगर जिला झाबुआ, भुरू मेड़ा पुत्र बाबू, ग्राम कल्याणपुरा जिला झाबुआ एवं बातूल मोहनिया पुत्र फतेसिह निवासी पुनियावाट तहसील कट्ठीवाडा जिला अलीराजपुर।  
    
उक्त आरोपितोंं को गिरफ्तार कर वन अपराध कायम किया गया और पिकअप वाहन को परिक्षेत्र कार्यालय सोण्डवा प्रांगण परिसर में लाया गया। उक्त जप्ती स्थान वन परिक्षैत्र मथवाड के अंतर्गत होने के कारण जब्त वाहन एवं काष्ठ को आरोपित सहित प्रकरण वन परिक्षेत्राधिकारी मथवाड की सुपुर्दगी में दिया गया है।
  
वन मंडलाधिकारी ने बताया कि जिले के वन परिक्षैत्र कट्ठीवाडा के अन्तर्गत कट्ठीवाडा-भाबरा रोड के समीप करेली मवडी स्थल पर भी वन अमले द्वारा एक महेन्द्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक जीजे 19 यू 3301 में सागौन चरपट 61 नग 0.570 घन मीटर का अवैध परिवहन करते हुए कीमती लकड़ी जब्ती की कार्यवाही की गई है। जब्त की कार्यवाही के दौरान वन अपराध प्रकरण क्रमांक 29727/13 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है, ओर अवैध परिवहन कर रहे दोनों वाहनों को बरामद कर लिया गया है।

ये भी जानिए...........

- महिला पुलिस टीम द्वारा ‘‘सक्सेस अकादमी’’ मुरार के बच्चों को महिला अपराध व ‘‘गुड टच बेड टच’’ के प्रति किया जागरूक

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag