भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए रणनीति बनाने में जुटी है। इस बीच भाजपा ने शनिवार से ‘नमो नव मतदाता’ सम्मेलन की शुरुआत की है। इसके तहत देशभर में 5000 से अधिक सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। पीएम मोदी इस नव मतदाता सम्मेलनों को ऑनलाइन संबोधित करेंगे। जिसमें लाखों फस्र्ट टाइम वोटर जुड़ेंगे।
मध्य प्रदेश में 10 लाख नव मतदाताओं को पार्टी से जोडऩे का टारगेट रखा गया है। इसे लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने कहा कि 25 जनवरी को पीएम मोदी नए वोटरों से बात करेंगे। युवाओं के बीच 10 हजार नुक्कड़ सभाएं होंगी। वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वैभव पंवार ने कहा कि यह आजादी से बड़ा संघर्ष है। भाजयुमो मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएगा। 22 जनवरी को हर घर में दीपावली मनाएंगे।