- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद मंत्रियों ने चलाया सफाई अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद मंत्रियों ने चलाया सफाई अभियान

  • - विजयवर्गीय ने साईं मंदिर तो सारंग ने दुर्गा मंदिर में की सफाई


  • भोपाल । मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद एमपी की डॉ. मोहन सरकार के 2 मंत्रियों ने झाड़ू और सफाई के ब्रश थामकर सफाई का काम शुरू किया है। इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भोपाल में मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को मंदिर प्रांगण में सीढिय़ों से लेकर फर्श और कोने-कोने तक की सफाई की। मंत्री विजयवर्गीय ने इंदौर के नंदा नगर के साईं मंदिर में विधायक रमेश मेंदोला के साथ झाड़ू लगाने के बाद कहा कि 22 जनवरी को इंदौर के मंदिरों में सवा करोड़ दीये जलाए जाएंगे। उधर, राज्य सरकार के धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग तथा पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने भी इसको लेकर निर्देश जारी किए हैं।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाया सफाई अभियान : dunvalleymail

वहीं मंत्री सारंग ने शनिवार को भोपाल के अशोका गार्डन के दुर्गा धाम मंदिर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने मंदिर प्रांगण में साफ-सफाई की। सारंग ने मंदिर पहुंच कर सबसे पहले झाड़ू लगाई, इसके बाद पाइप से फर्श और सीढिय़ों पर पानी डाल कर वाइपर से पानी निकाला। फर्श और सीढिय़ों पर जहां गंदगी दिखी वहां ब्रश से घिसाई की। मंत्री सारंग ने कहा- प्रधानमंत्री के आह्वान पर सभी अपने क्षेत्र के सभी मंदिरों की साफ सफाई में लगे हुए हैं। यह अभियान अब केवल 22 जनवरी तक ही नहीं रहेगा, बल्कि आगे भी हर मंदिर स्वच्छ रहेंगे और उन मंदिरों की साफ सफाई की जिम्मेदारी नागरिक और हम लेंगे। हर एक श्रद्धालु पूजा अर्चना करें, इसके साथ ही इस जिम्मेदारी का भी निर्वहन करें कि उसे अपने मंदिर की स्वच्छता का ध्यान रखना है। यह स्वच्छता अभियान अनवरत चलता रहेगा।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाया सफाई अभियान : dunvalleymail

20 जिलों में 22 जनवरी तक रामलीला समारोह


उधर, धार्मिक न्यास और धर्मस्व तथा पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के 20 जिलों में 22 जनवरी तक रामलीला समारोह का आयोजन कर अयोध्या में होने वाली भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में एमपी के लोग सहभागी बनेंगे। इसके साथ ही मकर संक्रांति के बाद सात दिनों तक लगातार प्रदेश के हर मंदिर में राम कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग ने सभी कलेक्टरों को भी निर्देश जारी कर आयोजन में सहयोग करने को कहा है।

पंचायतों में होगी राम कथा, रामरक्षा स्त्रोत होंगे

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाया सफाई अभियान : dunvalleymail

अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर कलेक्टरों से कहा गया है कि 16 से 22 जनवरी तक के विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। कलेक्टरों से कहा गया है कि सभी ग्राम पंचायतों में श्रीराम कथा सप्ताह मनाया जाएगा। जिसमें गायन, कथा-वाचन, रामरक्षा स्रोत, रामचरित मानस पाठ आदि पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्यमंत्री की ओर से प्रमाण-पत्र दिए जाएगे। पुरस्कार वितरण 26 जनवरी को जिला मुख्यालय पर होगा। इसके साथ ही स्थानीय निकायों तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से स्पेशल ट्रेनों तथा सडक़ मार्ग से अयोध्या जा रहे तीर्थ-यात्रियों के सम्मान व स्वागत की व्यवस्थाएं की जाएं।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाया सफाई अभियान : dunvalleymail

ये भी जानिए...........

- मिशन 29 के लिए भाजपा ने बनाया धाकड़ प्लान

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag