ग्वालियर / मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शुक्रवार को डबरा में गहोई वैश्य समाज के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने गहोई समाज का आह्वान किया कि वे व्यापक पौधारोपण के जरिए डबरा में हरियाली लाएं और डबरा को टीबी मुक्त बनाएं।विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने समाज सेवा और सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए गहोई वैश्य समाज की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज महिला और युवाओ को सशक्तिकरण की दिशा में अच्छा कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि गहोई वैश्य समाज हर साल 1000 पौधे लगाए और उनकी देखभाल करे, ताकि डबरा का पर्यावरण सुरक्षित रखा जा सके।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि गहोई समाज गरीबों की मदद के लिए आगे आए। उन्होंने कहा गहोई समाज डबरा की 10 ऐसे गरीब लोगों की पहचान करे जो टीबी के मरीज हों। उन्होंने कहा सरकार टीबी के मरीजों के लिए निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराती है। दवाइयां के साथ-साथ इन मरीजों पौष्टिक आहार की भी जरूरत होती है। अगर गहोई समाज 6 महीने तक प्रत्येक मरीज को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराए तो टीबी के मरीज स्वस्थ हो सकते हैं।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय कवि श्री मैथिलीशरण गुप्त जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत्त शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री भरत सिंह कुशवाह, श्रीमती इमरती देवी, सेंवढ़ा के विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह यादव, कप्तान सिंह सहसारी, श्री जितेंद्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गहोई समाज के महिलाएं एवं लोग मौजूद थे। इस अवसर पर गहोई समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री मुन्नालाल डोंगरा भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने धूमेश्वर धाम के महंत जी का सम्मान भी किया।