- कलेक्टर आशीष सिंह ने तहसील न्यायालयों का किया औचक निरीक्षण -

कलेक्टर आशीष सिंह ने तहसील न्यायालयों का किया औचक निरीक्षण -


:: लापरवाही बरतने पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं चार रीडरों को जारी किये नोटिस ::

 
:: पूर्व नायब तहसीलदार के विरूद्ध विभागीय जांच के निर्देश :: 


इन्दौर । कलेक्टर आशीष सिंह ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित तहसील कार्यालयों के राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने भिचौली हप्सी एवं मल्हारगंज तहसील कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में संधारित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन पंजी, प्रतिलिपि शाखा सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों के पंजी का अवलोकन किया एवं प्रकरणों के निराकरण की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण व न्यायालयीन प्रक्रिया में तेज़ी लाने के संबंध में तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्धारित समय-सीमा में कार्यवाही के निर्देश दिए।

 

 

कलेक्टर आशीष सिंह ने निरीक्षण के दौरान पाया कि कुछ प्रकरण काफी समय से लंबित है उन पर पेशी नहीं कराई गई है। दायित्वों के निर्वहन में इस तरह के लापरवाही बरतने पर उन्होंने मल्हारगंज तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार तथा भिचौली हप्सी न्यायालय के रीडर, मलारगंज तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार न्यायालय के रीडर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मल्हारगंज तहसील के पूर्व नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह चौहान द्वारा एक आवेदक का प्रकरण 6 महीने से अधिक अवधि से लंबित रखा 

ये भी जानिए...........

- कांग्रेस लोकसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी: जीतू पटवारी

गया था। प्रकरण पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी तथा दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही दिखाने पर कलेक्टर सिंह ने पूर्व नायब तहसीलदार की विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि आम जनता की समस्याएं समयबद्ध तरीके से निराकृत हो यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आवेदकों को बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। अनावश्यक रूप से किसी भी प्रकरण को लंबित न रखा जाए तथा लगातार पेशी की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित है उन पर तुरंत सुनवाई की जाए। जनता की समस्याओं का त्वरित रूप से निराकरण हो यह सभी राजस्व अधिकारी सुनिश्चित करें।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag