जबलपुर, । हाईकोर्ट सोसायटी कालोनी रामपुर छापर के सदस्य ने एसपी को ज्ञापन देकर सोसायटी के अंदर शंकर जी के मंदिर में आसामाजिक तत्वों पर रोक लगाने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि सोसायटी के सीमा के अंदर भगवान शंकर जी का एक मंदिर स्थापित कराया गया, जिसकी पूजा पाठ हेतु नियुक्त किए गए स्व़ पुजारी हेतराम तिवारी द्वारा आग्रह किए जाने पर उन्हें जीवन यापन करने के लिए स्थान दिया गया। प्रतिमाह ५ हजार रुपए दान से उनका जीवन यापन चलने लगा। पंडित जी के निधन के बाद उनके ६ पुत्रों व पत्नी द्वारा मंदिर परिसर में कब्जा कर लिया गया।
वहां पर अवैध नल कनेक्शन लगवा लिया गया, फलदार वृक्ष काटकर जला दिए गए और सोसायटी के अध्यक्ष व सदस्यों पर अर्नगल आरोप लगाए जाने लगे। सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया जाने लगा। कालोनी में बाहरी लोग बुलाये जाने लगे। ज्ञापन सौपकर एसपी से रोक लगाने की मांग कर कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपते समय मदन कुम भीमले, शशि सिंह, दुर्गा सारिभ, सरिता, ममता पटेल, माया बागड़े, दीप्ती ठाकुर, प्रोवा सिंह, राधा गडरिया, माजुला कधवाता, दुनीरामझारिया, अमित साहू, गंगा बाई, आर्ची सैट आदि उपस्थित रहे।