- राजस्व अभियान 15 जनवरी से 29 फरवरी तक चलेगा

राजस्व अभियान 15 जनवरी से 29 फरवरी तक चलेगा

  • - गांवों के पटवारी बी-1 एवं आरसीएमएस की जानकारी देंगे


  • भोपाल । प्रदेश के राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती इत्यादि का समय सीमा में निराकरण, नए राजस्व प्रकरणों को दर्ज कराना, समग्र का आधार से ई-केवाइसी और खसरे की समग्र, आधार से लिंकिंग सहित आमजन की राजस्व से संबंधित अन्य समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए राजस्व महाअभियान का आयोजन 15 जनवरी से 29 फरवरी तक क्रियान्वित किया जाना है।

 

अधिकारियों ने बताया कि राजस्य अभियान 15 जनवरी से 29 फरवरी के चलाया जाएगा। राजस्व अभियान के अन्तर्गत राजस्व रिकार्ड का वाचन-पटवारी द्वारा किया जाना है और खसरा, बी-1 का ग्राम में वाचन, समग्र ई-केवाइसी तथा खसरे की समग्र, आधार से लिंकिंग, आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज कराना, आरसीएमएस पर दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण, अभियान अवधि में 6 माह से अधिक के दर्ज लबिंत प्रकरणों एवं का शत-प्रतिशत निराकरण किया जाना, अभियान अवधि में प्राप्त अविवादित प्रकरणों एक माह में शत-प्रतिशत निराकरण किया जाएगा।

 

उत्तराधिकार नामांतरण का प्रमाण पत्र 29 फरवरी तक प्रदाय करना है। सीमांकन, नक्शा तरमीम- खसरे पर बटांकन होना है लेकिन नक्शे पर नहीं होना, खसरा नंबर का एक से अधिक बार होना, खसरे मे बटांकन होना एवं नक्शे में नहीं होना, शामिल खसरे को भिन्न किया जाना आदि शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान पटवारी द्वारा 15 जनवरी से 29 फरवरी तक की जाने वाली कार्रवाईयों में ग्रामों में बी-1 का वाचन करना, आरसीएमएस पोर्टल पर प्रकरण दर्ज कराना, राजस्व अभिलेख में सुधार, आधार ई-केवायसी कराने और खसरे तथा आधार के लिकिंग की कार्रवाई पूर्ण कर किसानों को प्रदाय करना शामिल हैं।

 

 

 अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार द्वारा 15 जनवरी से 29 फरवरी तक अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार ग्रामों का क्लस्टर बना कर सतत् भ्रमण, अभियान में आरसीएमएस पर दर्ज प्रकरणों नायब तहसीलदार का शत प्रतिशत निराकरण, आधार से ई-केवाइसी कराने और खसरे तथा आधार के लिंकिंग की कार्यवाही पूर्ण कराने कर किसानों को दी जाना है।

ये भी जानिए...........

- सॉल्वर को बैठाकर बन गया था कांस्टेबल, 12 साल बाद दर्ज हुई एफआईआर

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag