ग्वालियर / पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल,भापुसे* के निर्देशन में *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/महिला अपराध) श्री अखिलेश रैनवाल* एवं *डीएसपी महिला अपराध श्रीमती किरण अहिरवार* के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले में महिला जागरूकता सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 10.01.2024 को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर महिलाओं की सुरक्षा हेतु *’’चुप न रहें, आवाज उठाएं’’* जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में महिला सुरक्षा शाखा व निर्भया की महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण के साथ आरपीएफ का थाना बल एवं बीएसएफ का बल उपस्थित रहा।
महिला जागरूकता अभियान में महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने आरपीएफ व बीएसएफ के बल के द्वारा ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर समस्त ऑटो चालकों के मध्य जाकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु ’’चुप ना रहें ,आवाज़ उठाएं’’ जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में उन्हे महिला हेल्पलाइन नंबर, पुलिस हेल्पलाइन नंबर, साइबर हेल्पलाइन नंबर, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन नंबर, पुलिस मोबाइल एप सिटीजन कॉप के बारे में जागरूक किया गया।
महिला जागरूकता अभियान में समस्त हेल्पलाइन नंबर सहित ,सतर्क रहें सुरक्षित रहें सजग नागरिक समाज का पंपलेट को ऑटो एवं सार्वजनिक स्थान पर चस्पा कर समस्त हेल्पलाइन नंबर का महत्व बताया एवं महिलाओं की सुरक्षा करने के लिए उन्हे शपथ दिलाई गई, साथ ही उन्हे किसी भी प्रकार की घटना होने पर पुलिस को शिकायत करने के बारे में बताया गया। अभियान में आरपीएफ ग्वालियर के थाना प्रभारी संजय सिंह एवं समस्त स्टाफ, बीएसएफ का स्टाफ, उनि मधू बंसल निर्भया का समस्त स्टाफ, महिला सुरक्षा शाखा का स्टाफ, महिला थाना पड़ाव से सउनि0 प्रियंका सउनि0 संत पाल भदोरिया, रामजीत राय उपस्थित रहे।