- क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार ने 18 बसों पर किए चालान 2 बस जब्त

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार ने 18 बसों पर किए चालान 2 बस जब्त


----43,900 रूपये का किया जुर्माना 


मुरैना । कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार ने मंगलवार को संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान ट्रैफिक सूबेदार श्री गजेंद्र सिंह परिहार, श्री रोहित यादव, परिवहन चैक पोस्ट से टीएसआई श्री शंकर पचौरी, श्री जितेंद्र मौजूद थे।  क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार ने  बताया कि जिले में संचलित यात्री बसों, स्कूल बसों की सघन जांच के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग पॉइंट लगाए गए हैं। इस दौरान केलारस थाना अन्तर्गत और सबलगड़ क्षेत्र में अटार घाट, टेटरा में चैकिंग प्वाइंट लगाया गया। जहां 56  वाहनों को चैक किया, जिसमे मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत यात्री वाहनों की जांच की गई।

 

ये भी जानिए...........

- कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जन भावनाओं का किया है सम्मान

जांच में यात्री बसों के परमिट,िफटनेस, बीमा, अग्निशमन यंत्र, चिकित्सा बॉक्स चेक किए। मोटर व्हीकल एक्ट की अन्य धाराओं में जांच कर कार्यवाही की गई। दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक चली कार्यवाही के दौरान 1 यात्री बस बिना दस्तावेज, 01 स्कूल बस जिस पर 4,57,415 रु कर बकाया था। जब्त कर कैलारस  थाने रखवाई गई  वही 18 बसों पर चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही में 43,900 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त साथ ही अन्य जब्त वाहनों के निकाल से 5 लाख रुपए राजस्व प्राप्त होने की  संभावना। वाहनों में बैठे हुए यात्रियों से चर्चा कर ड्राइवर, कंडक्टर द्वारा लिए गए किराए की जानकारी ली गई। इस दौरान यात्रियो द्वारा अधिक किराए की शिकायत किए जाने पर 1 यात्री बस का चालान किया गया। 

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag