जबलपुर,। एम.पी. पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के तत्वाधान में पाण्डुताल रामपुर मैदान में चल रही द्वितीय ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग के मैच में टेस्टिंग टाइटंस की टीम ने लीग की पहली जीत दर्ज की। टेस्टिंग टाइटंस ने मजबूत सिस्टम बुल्स की टीम को ३ विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिस्टम बुल्स ने ६ विकेट पर ७५ रन बनाए। यशु ने २१ और युदराज राय ने १६ रन बनाए। रघु ने दो विकेट लिए। जवाब में चेतन यादव के १९ रन की बदौलत टेस्टिंग टाइटंस ने ११ वें ओवर में ७ विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिये। नीलेश झारिया ने ३ विकेट लिये। अन्य मैच में पावर वारियर्स की टीम ने ई एच टी जायन्टस पर ५६ रन की आसान जीत दर्ज की।
पावर वारियर्स ने प्रतीक के ७२ व प्रवीण के ६४ रनों की धमाकेदार पारियों की मदद से ४ विकेट खोकर १५५ रन बनाए। जवाब में ईएचटी जायन्टस की टीम १२ वें ओवर में ९९ रन पर सिमट गई। राजेन्द्र कुमार ने ३२ रन बनाए। पंकज जैन ने तीन विकेट हासिल किए। महिला वर्ग में खेले गए मैच में पावर प्रिंसेस ने पावर एंजेल्स टीम को ८ रन से हराया। पावर प्रिंसेस ने कल्पना धुर्वे के २०, निकिता सिद्धा के १५ एवं रिचा बर्मन के १० रन की मदद से ३ विकेट खोकर ६४ रन बनाए। रजनी मरावी ने २ विकेट लिए। जवाब में पावर एंजेल्स ३ विकेट खोकर ५६ रन बना सकी। मोनिका ने नाबाद ३७ रन बनाए। मैच के पूर्व खिलाड़ियों से परिचय मुख्य अभियंता प्रदीप संचान, अधीक्षण अभियंता डीके अग्रवाल एवं सेवानिवृत्ति अतिरिक्त मुख्य अभियंता रमिंदर भट्टी ने प्राप्त किया।