- सीएम मोहन यादव का नया एक्शन प्लान!

सीएम मोहन यादव का नया एक्शन प्लान!

  • - साफ-सुथरी छवि वाले ही बनेंगे मंत्रियों का स्टाफ


  • भोपाल । विधानसभा चुनाव, मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण और मंत्रियों को विभागों के आवंटन के बाद अब मंत्रियों के यहां स्टाफ की पदस्थापना की कवायद चल रही है। लेकिन इसके लिए भी सरकार ने एक नया एक्शन प्लान बनाया है। जिसके तहत मंत्रियों के यहां पदस्थ होने वाले स्टाफ की पूरी प्रोफाइल जांची जाएगी। इसके पीछे सरकार की मंशा है कि मंत्रियों के यहां साफ-सुथरी छवि वाला ही स्टाफ पदस्थ हो।गौरतलब है कि पूर्व में कुछ मंत्रियों के स्टाफ के कारण सरकार की छवि धुमिल हो चुकी है। इसकी वजह यह है कि मंत्री कोई भी हो स्टाफ सालों पुराने लोग ही बनते आ रहे हैं। संगठन और संघ ने पूर्व में कई बार मंत्रियों का स्टाफ को लेकर हिदायत दी है। इसको देखते हुए इस बार स्टाफ को पूरी तरह परख कर तैनात किया जाएगा।

 

Bihar Politics: यादव समाज के बीच CM मोहन को भुनाएगी भाजपा, एक-एक सीट पर जीत  के लिए बना रही जोरदार रणनीति - Madhya Pradesh CM Mohan Yadav Bihar Visit  Bjp preparation for

 शायद यही वजह है कि प्रदेश में मोहन यादव मंत्रिमंडल के गठन को 16 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है, साथ ही विभागों के वितरण को भी 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक मंत्रियों को स्टॉफ नहीं मिला है। यह तथ्य भी छिपा नहीं है कि मंत्रियों के विवादस्पद बनने के पीछे ज्यादातर हाथ उनके नाते रिश्तेदारों के अलावा निजी स्टॉफ का भी रहा है। ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि ऐसी नियुक्तियां बहुत सोच समझकर और व्यक्ति के बारे में पूरी पड़ताल के बाद ही की जाएं ताकि भविष्य में किसी भी मंत्री के निजी स्टॉफ के कार्यकलापों को लेकर सरकार की छवि को ठेस न पहुंचे। आमतौर पर निजी स्टाफ में वर्षों से कुछ ही लोग अलग अलग विभागों के मंत्रियों के साथ संलग्न रहते आए हैं। लेकिन इस बार इस परंपरा में बदलाव के साथ कुछ नए लोगों को भी अवसर दिया जा सकता है।

 

Bihar Politics: यादव समाज के बीच CM मोहन को भुनाएगी भाजपा, एक-एक सीट पर जीत  के लिए बना रही जोरदार रणनीति - Madhya Pradesh CM Mohan Yadav Bihar Visit  Bjp preparation for

स्टॉफ में नियुक्ति सीएम के अनुमोदन से ही

गौरतलब है कि पद की शपथ लेने के बाद से ही मंत्रियों ने स्टॉफ की नियुक्ति के लिए राज्य शासन को नोटशीट भेजना शुरू कर दिया था। जिसमें सामान्य प्रशासन विभाग ने सिर्फ गिने-चुने कर्मचारियों को मंत्री स्टॉफ में पदस्थ करने के आदेश जारी किए हैं। जबकि ज्यादातर की नोटशीट रोक ली है। खबर है कि मंत्री स्टॉफ में नियुक्ति मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही की जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से मंत्रियों के यहां स्टॉफ की नियुक्ति में हो रही देरी की वजह यह बताई जा रही है कि विभाग मुख्यमंत्री के पास है। ऐसे में मंत्री स्टॉफ में नियुक्ति के लिए फाइल मुख्यमंत्री के पास अनुमोदन के लिए भेजी जा रही है। अनुमोदन मिलने के बाद ही आदेश जारी किए जाएंगे। 

Bihar Politics: यादव समाज के बीच CM मोहन को भुनाएगी भाजपा, एक-एक सीट पर जीत  के लिए बना रही जोरदार रणनीति - Madhya Pradesh CM Mohan Yadav Bihar Visit  Bjp preparation for

ये भी जानिए...........

- अग्निवीर(क्लर्क) भर्ती प्रक्रिया में बदलाव अब टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा

हालांकि मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के पास यह मामला भी पहुंचा है कि मंत्रियों ने अपने स्टॉफ के लिए ज्यादातर उन कर्मचारियों की नोटशीट भेजी हैं, जो पिछली सरकारों के समय भी मंत्री स्टॉफ में पदस्थ रह चुके हैं। खबर है कि कुछ मंत्रियों के स्टॉफ में इस बार नए कर्मचारी भी पदस्थ किए जा सकते हैं। इधर, मंत्री स्टॉफ में नियुक्ति के लिए सिफारिशें सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंच रही हैं। मंत्रियों के पास भी कर्मचारियों की सिफारिशें पहुंची हैं। मंत्री स्टॉफ में नियुक्ति के लिए सिफारिशों का भी ध्यान रखा जाएगा। हालांकि सिफारिशों के आधार पर कितनी नियुक्तियां मंत्री स्टॉफ में होंगी, यह तय नहीं है। सिफारिशें अलग-अलग स्तर से आई हैं।

Bihar Politics: यादव समाज के बीच CM मोहन को भुनाएगी भाजपा, एक-एक सीट पर जीत  के लिए बना रही जोरदार रणनीति - Madhya Pradesh CM Mohan Yadav Bihar Visit  Bjp preparation for

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag