अधिकारियों के मुताबिक प्रायोगिक परीक्षा संपन्न होते ही संस्थानों को विद्यार्थियों के अंक भी आनलाइन भेजना होंगे।
मुख्य परीक्षा को लेकर मंडल ने जुलाई 2023 में टाइम टेबल जारी कर दिया था। 10वीं की 5-28 फरवरी और 12वीं की 6 फरवरी से 5 मार्च तक परीक्षा रखी गई है। पेपर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे के बीच होंगे। मगर मंडल की सप्ताहभर पहले प्रायोगिक परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश दिए है। मंडल के मुताबिक दसवीं-बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 5 से 20 मार्च के बीच करवाना है। यह प्रक्रिया ने स्कूलों को पूरी कर छात्र-छात्राओं के अंक 25 मार्च तक भेजने को कहा है।
स्वाध्यायी विद्यार्थियों की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च के बीच केंद्रों पर होगी। इनके अंकों को 10 मार्च तक आनलाइन भिजवाना होंगे। प्रायोगिक परीक्षाओं के संचालन पर नजर रखने के लिए प्रत्येक जिले के कुछ स्कूलों को जिम्मेदारी सौंपी है। मंडल ने प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए बाहरी मूल्यामंकर्ताओं को बुलाने पर जोर दिया है।अधिकारियों के मुताबिक स्वाध्यायी और नियमिति विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा के अंक एमपी आनलाइन से भिजवाना है।