- 10वीं-12वीं के नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 20 मार्च तक

10वीं-12वीं के नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 20 मार्च तक

  • - स्कूलों को दिए निर्देश


  • भोपाल । लोकसभा चुनाव की वजह से दसवीं-बारहवीं कक्षा की परीक्षा अगले कुछ सप्ताह में शुरू होने जा रही है। मगर अब माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रायोगिक परीक्षाओं को लेकर रूपरेखा बनाई है, जिसमें नियमित-स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग शेड्यूल रखा गया है। नियमित छात्र-छात्राओं की मुख्य परीक्षा संपन्न होने के बाद स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाएं होगी, जबकि स्वाध्यायी विद्यार्थियों की मुख्य और प्रायोगिक परीक्षा साथ-साथ संपन्न करवाना है। ये केंद्रों पर करवाने पर जोर दिया है। मामले मंडल ने शेड्यूल जारी कर दिया है। 

 

mp board class 10th and 12th time table released check schedule here mpny |  MP बोर्ड 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल | Hindi  News, शिक्षा

अधिकारियों के मुताबिक प्रायोगिक परीक्षा संपन्न होते ही संस्थानों को विद्यार्थियों के अंक भी आनलाइन भेजना होंगे।
मुख्य परीक्षा को लेकर मंडल ने जुलाई 2023 में टाइम टेबल जारी कर दिया था। 10वीं की 5-28 फरवरी और 12वीं की 6 फरवरी से 5 मार्च तक परीक्षा रखी गई है। पेपर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे के बीच होंगे। मगर मंडल की सप्ताहभर पहले प्रायोगिक परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश दिए है। मंडल के मुताबिक दसवीं-बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 5 से 20 मार्च के बीच करवाना है। यह प्रक्रिया ने स्कूलों को पूरी कर छात्र-छात्राओं के अंक 25 मार्च तक भेजने को कहा है।

ये भी जानिए...........

mp board class 10th and 12th time table released check schedule here mpny |  MP बोर्ड 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल | Hindi  News, शिक्षा

- हिमाचल सरकार ने प्रदेश को दिखाया नया दौर, स्वास्थय सुविधाएं पड़ी ठप्प : भाजपा

स्वाध्यायी विद्यार्थियों की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च के बीच केंद्रों पर होगी। इनके अंकों को 10 मार्च तक आनलाइन भिजवाना होंगे। प्रायोगिक परीक्षाओं के संचालन पर नजर रखने के लिए प्रत्येक जिले के कुछ स्कूलों को जिम्मेदारी सौंपी है। मंडल ने प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए बाहरी मूल्यामंकर्ताओं को बुलाने पर जोर दिया है।अधिकारियों के मुताबिक स्वाध्यायी और नियमिति विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा के अंक एमपी आनलाइन से भिजवाना है।

mp board class 10th and 12th time table released check schedule here mpny |  MP बोर्ड 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल | Hindi  News, शिक्षा

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag