- सीएम शिंदे द्वारा आलोचना करने पर अंबादास दानवे ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

सीएम शिंदे द्वारा आलोचना करने पर अंबादास दानवे ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

  • - 30 सितंबर 2019 के ट्वीट को शेयर कर साधा निशाना


  • मुंबई, । महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा शिवसेना के 16 विधायकों की अयोग्यता पर दिए गए फैसले का राजनीतिक असर होना शुरू हो गया है. तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष के फैसले पर सवालिया निशान उठाया है. वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आलोचना की थी कि विधानसभा अध्यक्ष के फैसले से परिवारवाद टूटा है. इस आलोचना पर ठाकरे गुट के नेता और विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने जवाब दिया है. अंबादास दानवे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एकनाथ शिंदे का पुराना ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में एकनाथ शिंदे ने 2019 विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उद्धव ठाकरे को धन्यवाद दिया.
  • aurangabad incident should be probed:ambadash danve
  • अंबादास दानवे का ट्वीट

  •  

  • अंबादास दानवे ने एक ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे ने 2019 में विधान सभा का एबी फॉर्म लेते समय संवैधानिक संशोधन, वंशवाद, तानाशाही आदि नहीं देखी थी. क्या आपको कभी अचानक ऐसा एहसास हुआ है जब हुडी पहने एक लड़का रात में अचानक आ गया हो? यह सवाल अंबादास दानवे ने उठाया था. अंबादास दानवे ने ने आगे कहा है कि अगर पार्टी प्रमुख का पद मंजूर नहीं था तो उनसे एबी फॉर्म क्यों लिया? एकनाथ शिंदे को इस ट्वीट को डिलीट न करने की चेतावनी भी दी गई है.
  • aurangabad incident should be probed:ambadash danve
  • क्या है एकनाथ शिंदे का पुराना ट्वीट?


  • विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मुंबई से सटे ठाणे के कोपरी-पाचपाखाडी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में एबी फॉर्म देकर शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धवजी ठाकरे ने एक बार फिर मुझ पर अपना विश्वास दिखाया है। उद्धवजी ठाकरे सर को दिल से धन्यवाद.., एकनाथ शिंदे ने 30 सितंबर 2019 को ट्वीट किया था।
    aurangabad incident should be probed:ambadash danve
  • ये भी जानिए...........

  • - नदी में डूबने से हुई एक व्यक्ति की मृत्यु

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag