- छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग लीग सीजन-2 का जिले में होगा भव्य आयोजन

छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग लीग सीजन-2 का जिले में होगा भव्य आयोजन

  • * प्रदेश के उत्कृष्ट मार्शल आर्टिस्ट का होगा जमावड़ा


  • कोरबा/ किकबाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ एवं सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा के संयुक्त तत्वावधान में मार्च 2024 के अंतिम सप्ताह में कोरबा जिले में छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग लीग सीजन 2 का आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी के संस्थापक तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि प्रदेश में किकबाक्सिंग खेल के इस लीग की शुरवात गत वर्ष की गई थी, जिसमे प्रदेश के किकबाक्सिंग सहित अन्य मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।
           

 

इस तरह के प्रोफेशनल लीग का आयोजन जा रहा है, जिसका उद्देश्य मार्शल आर्ट खिलाडीयो को किकबॉक्सिंग खेल के प्रो चैम्पियशिप में मंच प्रदान कर खेल एवं खिलाडीयो का विकास करना है। इन्होंने बताया कि इस वर्ष भी सी के एल छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग लीग के द्वितीय चरण का आयोजन मार्च माह के अंतिम सप्ताह में किया जाना तय किया गया है, जिसमे प्रदेश के विभिन्न जिलों के एक से बढ़कर एक महिला पुरुष किकबाकसर्स एवं मार्शल आर्टिस्ट ने हिस्सा लेंगे।
       

ये भी जानिए...........

- वैज्ञानिक चेतना के प्रचार-प्रसार हेतु किया जा रहा कार्यक्रमों का आयोजन

 यह प्रतियोगिता सीनियर वर्ग के महिला पुरुष के विभिन्न वजन वर्गो में लो किक इवेंट में वर्ल्ड एसोसिएशन आफ किकबाक्सिंग आर्गनाइजेशन एवं वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के नियमो के तहत सम्पन्न होगी। इस दौरान सी के एल के साथ ही इस वर्ष भी प्रदेश के किकबॉक्सिंग एवं अन्य मार्शल आर्ट खिलाडीयो को प्रो चैम्पियशिप के साथ ही राज्य स्तरीय रिंग स्पोर्ट्स के अंतर्गत फूल कांटेक्ट,लोकिक एवं के वन की प्रतियोगिता महिला पुरूष वर्ग के विभिन्न वजन वर्गों में भी हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।
 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag