इस तरह के प्रोफेशनल लीग का आयोजन जा रहा है, जिसका उद्देश्य मार्शल आर्ट खिलाडीयो को किकबॉक्सिंग खेल के प्रो चैम्पियशिप में मंच प्रदान कर खेल एवं खिलाडीयो का विकास करना है। इन्होंने बताया कि इस वर्ष भी सी के एल छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग लीग के द्वितीय चरण का आयोजन मार्च माह के अंतिम सप्ताह में किया जाना तय किया गया है, जिसमे प्रदेश के विभिन्न जिलों के एक से बढ़कर एक महिला पुरुष किकबाकसर्स एवं मार्शल आर्टिस्ट ने हिस्सा लेंगे।
यह प्रतियोगिता सीनियर वर्ग के महिला पुरुष के विभिन्न वजन वर्गो में लो किक इवेंट में वर्ल्ड एसोसिएशन आफ किकबाक्सिंग आर्गनाइजेशन एवं वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के नियमो के तहत सम्पन्न होगी। इस दौरान सी के एल के साथ ही इस वर्ष भी प्रदेश के किकबॉक्सिंग एवं अन्य मार्शल आर्ट खिलाडीयो को प्रो चैम्पियशिप के साथ ही राज्य स्तरीय रिंग स्पोर्ट्स के अंतर्गत फूल कांटेक्ट,लोकिक एवं के वन की प्रतियोगिता महिला पुरूष वर्ग के विभिन्न वजन वर्गों में भी हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।