- कुख्यात गैंगस्टर शरद मोहोल हत्याकांड में 2 और आरोपी गिरफ्तार

कुख्यात गैंगस्टर शरद मोहोल हत्याकांड में 2 और आरोपी गिरफ्तार


पुणे, । पुणे में कुख्यात गैंगस्टर शरद मोहोल की हत्या मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को पिस्तौल सप्लाई करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद इस हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या अब 10 तक पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि जिन दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उन्होंने ही आरोपियों को हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल मुहैया कराई थी. 

Maharashtra Pune gangster Sharad Mohol shot dead by gang members - पुणे में  दिनदहाड़े शूटआउट; गैंगस्टर शरद मोहोल की हत्या, गैंग के लोगों ने ही बरसा दीं  गोलियां ...

गिरफ्तार लोगों के नाम धनंजय मारुति वटकर और सतीश संजय शेडगे है। बता दें कि 5 जनवरी को सुतारदरा में गैंगस्टर शरद मोहोल की उनके घर के सामने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। साहिल उर्फ ​​मुन्ना पोलेकर और उसके साथ मौजूद उसके अन्य साथियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या दुश्मनी के कारण हुई है.

  • क्या है हत्या की वजह ?


  • मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मुन्ना पोलेकर की शरद मोहोल से काफी बहस हुई थी. दोनों के बीच जमीन और पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. साहिल पोलेकर अपने चाचा के अपमान का बदला लेना चाहता था. पुलिस जांच में पता चला है कि साहिल ने अपने चाचा के साथ हुए अन्याय का बदला लेने के लिए यह कदम उठाया।
  • Maharashtra Pune gangster Sharad Mohol shot dead by gang members - पुणे में  दिनदहाड़े शूटआउट; गैंगस्टर शरद मोहोल की हत्या, गैंग के लोगों ने ही बरसा दीं  गोलियां ...
  • आरोपियों के नाम


  • इस मामले में अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिनके नाम साहिल उर्फ ​​मुन्ना पोलेकर, विट्ठल गाडले, अमित उर्फ ​​अमर कानगुडे, चंद्रकांत शेलके, विनायक गावनकर, धनंजय वटकर, सतीश शेडगे, दो वकील रविंद्र पवार और संजय उडान हैं.

  • Maharashtra Pune gangster Sharad Mohol shot dead by gang members - पुणे में  दिनदहाड़े शूटआउट; गैंगस्टर शरद मोहोल की हत्या, गैंग के लोगों ने ही बरसा दीं  गोलियां ...

ये भी जानिए...........

- सातवां आसमां छूने कैलाश विजयवर्गीय भी देहली पहुंच गए

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag