पुणे, । पुणे में कुख्यात गैंगस्टर शरद मोहोल की हत्या मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को पिस्तौल सप्लाई करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद इस हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या अब 10 तक पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि जिन दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उन्होंने ही आरोपियों को हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल मुहैया कराई थी.
गिरफ्तार लोगों के नाम धनंजय मारुति वटकर और सतीश संजय शेडगे है। बता दें कि 5 जनवरी को सुतारदरा में गैंगस्टर शरद मोहोल की उनके घर के सामने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। साहिल उर्फ मुन्ना पोलेकर और उसके साथ मौजूद उसके अन्य साथियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या दुश्मनी के कारण हुई है.