कराची । पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब 12 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरु होने वाली सीरीज में नई सलामी जोड़ी को आजमा सकता है। हाल में खराब प्रदर्शन को देखते हुए बाबर आजम की जगह युवा सईम अयूब और मोहम्मद रिजवान पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसी कारण टीम प्रबंधन ने नेट पर नई गेंद से सईम और रिजवान से बल्लेबाजी कराई जबकि बाबर और फखर जमां ने दूसरे नेट पर स्पिनरों को खेला।
टी20 प्रारूप में बाबर और रिजवान की जोड़ी सफल रही है पर नये कप्तान शाहीन शाह अफरीदी, नए हाई परफार्मेंस कोच यासिर अराफात और टीम निदेशक मोहम्मद हफीज न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की सीरीज में नया प्रयोग करना चाहते हैं। दुबई में 2021 में टी20 विश्व कप के दौरान इन दोनो की 150 रन की नाबाद साझेदारी से पाक ने पहली बार भारत के खिलाफ जीत दर्ज की थी। बाबर अब किसी भी प्रारूप में कप्तान नहीं है और ऐसे में वह मध्यक्रम में उतरने के लिए तैयार हैं।