उन्होंने थाने में बैठकर जांच करने को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि थाना सुरक्षित स्थान है, यहां बैठकर चौकीदारी करने की जरूरत नहीं है, बल्कि मैदानी स्तर में काम करने की जरूरत है। अपराध मुक्त समाज बनाने की दिशा में कार्य होना चाहिए। मामलो में किसी प्रकार का बेवजह विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी बीट प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से दौरा करें और ग्रामीणों से सतत संपर्क बनाये रखें। पुलिस का कार्य केवल पुलिसिंग नहीं बल्कि सोशल पुलिसिंग भी है।
इस मौके पर एसडीओपी पंकज ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी चमन सिन्हा, एएसआई विमलेश उरांव, एएसआई पुरषोत्तम उईके, ओम प्रकाश परिहार, चंद्रपाल खांडे, प्रधान आरक्षक शिव डहरिया, धनंजय तिवारी, दीपक खांडेकर, पार्षद मुकेश अग्रवाल, सोना ताम्रकार, वरिष्ठ पत्रकार कमल वैष्णव, दीपक शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, ओम जायसवाल, विक्की अग्रवाल, कमल दास, अनिल मरावी सहित समस्त कर्मचारी, क्षेत्र के ग्रामीण सहित जनप्रतिनिधि, पत्रकार आदि उपस्थित थे।