लखनऊ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश हैं दिए कि लखपति दीदी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रभावी रूपरेखा तैयार की जाए और समय से लक्ष्यों को हासिल किया जाए। बताया कि भारत सरकार में सहकारिता विभाग में आर्गेनिक प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है, उनसे सम्पर्क कर समूहों की दीदियों को लाभान्वित कराया जाए।
केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को अपने कैम्प कार्यालय 7-कालिदास मार्ग पर आयोजित ग्राम्य विकास विभाग की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में सहकारिता विभाग अपनी सहकारी समितियों पर समूहों की सामग्री की बेचने के लिए तैयार है, उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रस्ताव को सहमति प्रदान की जाए। कहा कि सहकारिता विभाग को कोआपरेटिव सोसायटी के भवनों में समूहों की सामग्री बेचने के लिए अधिकृत किया जाए।
उन्होंने कहा कि समूह सखियों से वर्चुअल वार्तालाप का कार्यक्रम बनाया जाय। कहा कि ग्राम्य विकास विभाग मे आउटसोर्स के पदों को नियमानुसार भरने की कार्यवाही की जाए।ग्राम विकास के बेहतर इवेंट्स व क्रियान्वयन की छोटी छोटी आडियो-वीडियो क्लिप बनाकर उपलब्ध करायी जांय। विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्राम विकास विभाग के योगदान की उप मुख्यमंत्री ने सराहना की। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग के बजट को समय से व्यय किया जाए।मनरेगा व राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित की रूपरेखा बनाई जाए। सी एम डैस बोर्ड पर विभाग के विवरण हमेशा अद्यतन रखें जांय। ग्राम्य विकास की योजनाओं का पाक्षिक प्रगति विवरण उपलब्ध कराया जाता रहे।