- श्रीगंगानगर में 40 हजार के जाली नोटों के साथ 3 युवक गिरफ्तार

श्रीगंगानगर में 40 हजार के जाली नोटों के साथ 3 युवक गिरफ्तार

श्रीगंगानगर। देश के कई हिस्सों के साथ ही राजस्थान में भी नकली नोटों का काला कारोबार खूब फलफूल रहा है। श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ की सिटी पुलिस ने जाली नोट बनाने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे करीब 40 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं। ये लोग कलर प्रिंटर से ही इन नकली नोटों को बनाते  और बाजार में चलाते हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ में नकली नोटों का कारोबार करने वाले किसी बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है।सूरतगढ़ पुलिस उप अधीक्षक किशन सिंह ने बताया कि सूरतगढ़ सिटी थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की सूचना पर बड़ोपल रोड स्थित घग्घर फ्लड पुल पर नाकाबंदी कर रखी थी। उसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर आ रहे 3 युवकों को रोककर उनसे पूछताछ की गई तो वे घबरा गए। पुलिस को संदेह होने पर उनकी तलाशी ली गई। उनके पास 500 रुपये के 74 और 200 रुपये के 15 नोट बरामद हुए। किशन सिंह ने बताया कि नोटों को गंभीरता से देखने पर सामने आया कि वे नकली हैं। इस पर पुलिस ने उन तीनों युवकों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नकली नोट और युवकों की बाइक को भी जब्त कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में युवकों ने महंगे शौक पूरे करने के लिए रंगीन प्रिंटर से नोट छापना स्वीकार किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस जानने का प्रयास कर रही है कि रंगीन प्रिंटर से नोट छापने का तरीका उन्होंने कहां से सीखा और कब से वह इस काले कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। अब तक उन्होंने कितनी जाली करेंसी बनाकर बाजार में खपाई है। उल्लेखनीय है कि पूरे बीकानेर संभाग में ही नकली नोटो का कारोबार जोरों पर है। पिछले दिनों पुलिस ने बीकानेर मुख्यालय पर भी नकली नोटों का कारोबार करने वाले बड़े गिरोह का खुलासा कर करोड़ों रुपये की नकली नोटों की खेप जब्त की थी।



Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag