मध्य प्रदेश के शहडोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्कूल में पढ़ने गई लड़कियों ने क्लासरूम में ही शादी कर ली। लड़कियों ने बाकायदा निकाहनामा भी लिखा, इस दौरान दूसरी लड़कियां भी मौजूद थीं।
जिले के धनपुरी स्थित पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल यूनिफॉर्म में कुछ छात्राओं ने आपस में शादी कर ली। इस दौरान उनकी सहेलियां भी मौजूद रहीं। क्लासरूम के बंद कमरे में हुई इस शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें छात्राएं निकाहनामे पर दस्तखत करती नजर आ रही हैं।
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
कोयलांचल के छात्र नेता व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन धनपुरी के पूर्व नगर अध्यक्ष वसीम खान सोमू ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है। उन्होंने कहा कि मामले की उचित जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि शिक्षा के मंदिर की गरिमा बनी रहे।
शिकायतकर्ता ने बताया कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनपुरी के शैक्षणिक सत्र वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 के कक्षा 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम से अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्कूल में शिक्षा का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है।
स्कूल प्रबंधन का इससे कोई लेना-देना नहीं है। नतीजतन छात्राएं स्कूल के अंदर स्कूल ड्रेस में ऐसे फिल्मी गानों पर रील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर रही हैं, जो पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन स्कूल के कमरे में इस तरह की हरकतों का पुरजोर विरोध और निंदा करता है। हालांकि, यह शादी असली नहीं थी, बल्कि रील बनाने के लिए रचाई गई थी।
यहां देखें निकाह की तस्वीरें
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।