- Gwalior News: एक ही लड़की से इश्क कर दो साधु भाई, शौक पूरा करने के लिए ले आई चोरी; डॉक्टर ने कहा- 'साहब'...

Gwalior News: एक ही लड़की से इश्क कर दो साधु भाई, शौक पूरा करने के लिए ले आई चोरी; डॉक्टर ने कहा- 'साहब'...

Gwalior News: साहब मैं ड्राइवर हूं, उसके खर्चे के लिए ही चोरी करता हूं, लेकिन अब नहीं जाऊंगा। पुलिस के हाथ लगे दो दबाव के बेसहरा लोगों ने लिखी है ये पंक्तियां। मजे की बात ये है कि दोनों साधु भाई हैं और दोनों एक ही लड़की से प्यार करते हैं।

रेशम के कपड़े, कपड़े और इब्राहिमी शौकिन इसे पूरा करने के लिए दो साधुओं के लिए भारी पड़ गए। आपदा का मामला है, जहां पुलिस ने चोरी के आरोप में दो साधुओं को गिरफ्तार किया है। ये दोनों एक लड़की से प्यार करते थे और उसकी गर्लफ्रेंड शौक पूरा करने के लिए चोरी करती थी।

यह भी पढ़िए MP News: शिमला की हवा मध्यप्रदेश से होते हुए दिल्ली पहुंची, कांग्रेस अध्यक्ष ने मंत्री अनिरुद्ध को आड़े हाथों लिया

बता दें कि हस्तिनापुर पुलिस ने मेघगांव जिला भिंड के रहने वाले दो साधुओं को न्याय में लिया है। इन दोनों नकबजन आर्टिस्ट से चोरी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने उनके पास से 2.75 लाख रुपये का माल बरामद किया है। ये बड़े भाई को स्मैक और छोटे भाई को दारू की लत थी। दोनों रात को नशा करते थे फिर चोरी करते थे। इतनी ही नहीं दोनों कंपनियों के फोन और मोबाइल की चोरी।

उमर अब्दुल्ला की टिप्पणी का जबाव दिया साव ने

.

वकील संतोष पटेल ने बताया कि 31 अगस्त को थाना हस्तिनापुर में फरियादी मुनेश बजरंग कॉलोनी डबका के निवासी ने 16000 रुपये, सोना-व्याया की चोरी और तीन मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसी दिन रात को ही थाना उटीला के ग्राम सौंसा में ग्रेजुएट यादव के मकान से भी एक मोबाइल और मोबाइल चोरी होने की सूचना मिली।

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
थाना प्रभारी हस्तिनापुर राजकुमार राजावत के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के चार मामले सामने रखे। पुलिस टीम ने संदेहियों की जांच के आधार पर तकनीकी जांच की। थाना प्रभारी हस्तिनापुर ने सूचना दी और साइबर सेल की मदद से मेघगांव जिला भिंड के रहने वाले दो साधु रवि शास्त्री धानुक और विशाल धानुक से पूछताछ की तो उन्होंने हस्तिनापुर की एक दुकान और थाना यूटिला के दो ट्रस्टियों की मदद ली। ..

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag